जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान में बदलाव के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अपनी बौखलाहट के चलते पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। छह माह से भी कम समय में पाकिस्तान की सेना के तरफ से 2000 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान ने अब तक 2027 बार सीजफायर तोड़ा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों को करार जवाब दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 2019 में आर्टिकल 370 के प्रावधानों में बदलाव के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से इस साल 6 महीने में 2000 से ज्यादा बार उल्लंघन किया गया। पिछले साल की तुलना में यह काफी ज्यादा है। पूरे 2018 में इतनी बार सीजफायर उल्लंघन नहीं हुआ था।
आंकड़ों के मुताबिक जून 2020 में अबतक पाकिस्तान की तरफ से 2027 बार सीजफायर उल्लंघन हुआ है। इसके अलावा साल 2019 में 3289 बार ऐसी हरकत की गई। 2018 में 2936 बार, 2017 में 971 बार, 2016 में 449 बार, 2015 में 405 बार, 2014 में 583 बार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन किया गया है।
घुसपैठ कराने की जुगत में पाकिस्तान: पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में लगातार आतंकवादियों के भेजने की कोशिश जारी है हालांकि सेना पाकिस्तान के नापाक इरादोंं को ध्वस्त कर दे रही है। ऐसे में पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों को घुसपैठ कराने की लगातार कोशिश हो रही है।
इसके अलावा घाटी में मौजूद आतंकी भी लगातार सुरक्षा बलों का निशाना बन रहे हैं। इस साल अब तक 98 आतंकियों का मार गिराया गया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन ज्यादा किया है। इस महीने के 10 दिनों में ही पाकिस्तान 114 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।

