चुनाव प्रबंधक के तौर पर मशहूर प्रशांत किशोर की एक इंटरव्यू के दौरान की गई भविष्यवाणी काफी चर्चा में है। जिसमें वह कह रहे हैं कि बीजेपी 4 जून को 2019 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 303 सीट से भी ज़्यादा सीट हासिल कर लेगी। इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर नहीं है।
प्रशांत किशोर के इस बयान पर चर्चा के बीच अब एक प्रमुख अमेरिकन पोलिटिकल एनालिस्ट इयान ब्रेमर ने भविष्यवाणी की है कि सत्ताधारी दल (BJP) अपनी अब तक के चुनावों में इस बार सबसे ज़्यादा सीट हासिल करेगी।
क्या चर्चाएं हैं?
प्रशांत किशोर ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि पीएम मोदी की बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी। या तो उनके नंबर पिछली बार की तरह ही रहेंगे या फिर थोड़ा और बेहतर भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में किसी तरह की नाराजगी नज़र नहीं आती है।
इयान ब्रेमर ने क्या कहा?
मौजूदा लोकसभा चुनावों के बारे में भविष्यवाणी के बारे में पूछे जाने पर पोलिटिकल एनालिस्ट इयान ब्रेमर ने एनडीटीवी प्रॉफिट को अपना नज़रिया बताते हुए कहा कि बीजेपी 295 से 315 सीटें जीत सकती है। बीजेपी 2014 में 282 सीटों के साथ सत्ता में आई थी, उनके गठबंधन ने कुल 336 सीटें जीतीं थीं।
2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं थी और एनडीए ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया था। बीजेपी के नेता लगातार 400 पार सीट आने की बात कर रहे हैं। इयान ब्रेमर ने कहा, “काफी मजबूत आर्थिक प्रदर्शन और लगातार सुधार के दम पर मोदी लगभग निश्चित रूप से तीसरा कार्यकाल जीतने जा रहे हैं।” इयान ब्रेमर ने कहा कि भारत अगले साल तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था बन सकती है और यह काफी बड़ी बात होगी।