बाइक बोट कंपनी की तर्ज पर एप के माध्यम से लोगों से ठगी करने एक और मामला सामने आया है। पोंजी स्कीम के तहत 11 हजार लोगों की ठगी की आशंका है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तरफ से जेएसबी एनसीआर टूरिज्म कंपनी के खिलाफ रविवार को बीटा दो कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्ट व डायरेक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी के निदेशकों पर दिल्ली व एनसीआर के करीब 11 हजार लोगों से ठगी का आरोप है।
जानकारी के अनुसार जेएसबी कंपनी की शुरुआत सितंबर 2018 में हुई थी। कंपनी ने 52500 रुपये 3.67 लाख रुपये का निवेश करने पर भारी रिटर्न का झांसा दिया। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब के लोगों से इसमें निवेश कराया। पिछले साल नवंबर-दिसंबर से कंपनी में निवेश की शुरुआत हुई थी।
कंपनी ने TAXIJSB नाम से एक एप भी लॉन्च किया था। इतना ही नहीं कंपनी ने ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी और फ्लोरिकल्चर सोसायटी ऑफ नोएडा की तरफ से आयोजित सालान पुष्पोत्सव में भी अपना खूब प्रचार प्रसार किया था। कंपनी की तरफ से निवेश पर रिटर्न नहीं मिलने के बाद दादरी निवासी ओमप्रकाश पचौरी व अन्य निवेशकों दी गई शिकायत में कहा गया कि जेएसबी टूरिज्म लिमिटेड ने एप के माध्यम से बाइक बोट कंपनी की तर्ज पर लोगों से 52500 रुपये एकमुश्त जमा कराने की योजना चलाई थी।
योजना के तहत लोगों को हर माह 10250 रुपये लौटाने का वादा किया गया था। इसमें 1.05 लाख, 1.57 लाख , 2.62 लाख और 3.67 लाख रुपये जमा कराने की भी स्कीम थी। इनकी एवज में क्रमशः 20,500 रुपये, 35,750 रुपये, 61250 रुपये और 86750 रुपये देने का झांसा दिया गया था। शिकायत में बताया गया कि कि कंपनी ने अप्रैल 2019 तक निवेशकों का पैसा लौटाया। उसके बाद निवेशकों को पैसा देना बंद कर दिया। इस मामले में निदेशकों से शिकायत करने पर उन्होंने कुछ लोगों को चेक दिए लेकिन वह बाउंस हो गए। आरोप है कि उसके बाद निवेशकों को आरोपितों ने धमकी देनी शुरू कर दी।
इसके बाद ओमप्रकाश समेत 300 लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। इस मामले में कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर महेश भाटी, अरुण लोहिया, शूरवीर गौतम, करमवीर नागर और भूपेंद्र भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।