प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं – सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम ने बताया कि जब वह गुजरात के नए-नए मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने किस सीएम से सीखा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब मैं गुजरात का नया-नया सीएम बना था, तो मैं हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू द्वारा की जा रही पहलों पर बहुत बारीकी से नज़र रख रहा था। मैंने बहुत कुछ सीखा और आज मुझे उन्हें लागू करने का अवसर मिला।” प्रधानमंत्री ने कहा, ” मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि भविष्य तकनीक हो या बहुत बड़े स्केल पर काम करना हो और जल्दी से इसे जमीन पर उतराना हो तो वो काम चंद्रबाबू नायडू उत्तम से उत्तम तरीके से कर सकते हैं।”
अमरावती वो धरती है जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “आज जब मैं इस अमरावती की भूमि पर खड़ा हूं तो मुझे केवल ये एक शहर नहीं दिख रहा है बल्कि मुझे ये एक सपना सच होते हुए दिख रहा है। एक नया अमरावती और एक नया आंध्र, अमरावती वो धरती है जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं। आज यहां करीब 60,000 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। य़े परियोजना केवल कंक्रीट निर्माण नहीं है बल्कि आंध्र प्रदेश की आंकाक्षाओं की विकसित भारत की उम्मीदों की मजबूत नींव भी है।
पढ़ें- कल का मौसम कैसा रहेगा
प्रधानमंत्री बोले- इंद्रलोक की राजधानी का नाम अमरावती था
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम सब जानते हैं कि इंद्रलोक की राजधानी का नाम अमरावती था लेकिन अब अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है। ये सिर्फ संयोग नहीं है ये स्वर्ण आंध्र के निर्माण का भी शुभ संकेत है, स्वर्ण आंध्र विकसित भारत की राह को मजबूत करेगा। अमरावती स्वर्ण आंध्र के विजन को ऊर्जा देगी। “
पीएम मोदी ने कहा, “हमने हमेशा अपने किसानों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी है। पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने सस्ती उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करीब 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से आंध्र प्रदेश के किसानों को अब तक 5,500 करोड़ रुपये का दावा मिल चुका है। इसके अलावा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, आंध्र प्रदेश के किसानों को 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता का लाभ मिला है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अमरावती ऐसा शहर होगा जहां आंध्र प्रदेश के हर नौजवान के सपने साकार होंगे। आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा आने वाले सालों में इन सारे क्षेत्रों में अमरावती एक लीडिंग शहर बनाकर खड़ा होगा। इन सभी क्षेत्रों के लिए जो भी बुनियादी ढांचा की जरूरत होगी वो केंद्र सरकार रिकॉर्ड स्पीड में पूरा करने में राज्य सरकार की पूरी मदद कर रही है।” पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स