इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। 1 मई को कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता भी की। पाक सेना ने भारतीय सैनिकों का सिर कलम कर दिया था। इस घटना के बाद देश में एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग उठने लगी। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर तो यूजर्स हाल ही में आई फिल्म बाहुबली-2 का हवाला देकर सर्जिकल स्ट्राइक 2 की मांग करते दिखे।
देशभर के सभी सिनेमाघरों में बाहुबली-2 फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई है। रिलीज के पहले से ही रिकॉर्ड बनाती आ रही इस फिल्म ने रिलीज के बाद तो कमाल ही कर दिया। यह फिल्म 7 दिनों में 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। बाहुबली फिल्म को इसके एक्शन और शानदार ग्राफिक्स के लिए जाना जाता है। फिल्म का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया है और इस फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकारों ने काम किया है।
क्या है यूजर्स की मांग:
बड़ी संख्या में यूजर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं। लोगों ने इसे बाहुबली-2 की तरह सर्जिकल स्ट्राइक-2 नाम दिया है। एक यूजर ने लिखा, “बाहुबली 2 का रिकॉर्ड सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक 2 ही तोड़ सकता है…मोदीजी जल्दी से रीलिज करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक सर्जिकल स्ट्राइक और हो जाए… यकीन मानिए देश बाहुबली के साथ एक सर्जिकल स्ट्राइक भी देखना चाहता है।” इसके अलावा कुछ यूजर्स ने पीएम मोदी को उनके 56 इंच के सीने वाले बयान की भी याद दिलाई। एक यूजर ने लिखा, “सर्जिकल स्ट्राईक के बाद 400 वीर जवान शहीद हो गए। 56 इंच सीने वाले पीएम कहां हैं?”
यहां पढ़ें यूजर्स के ट्वीट:
https://twitter.com/Modiji77/status/860423374497087488
आखिर सर्जिकल स्ट्राइक 2 कब होगा ।अब तो बाहुबली 2 भी आ गई ……..@mr.narendra modi g& @mr.rajnathsing g,@brunette g.
— pankaj rajak (@pankajr65142550) May 2, 2017
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक 2 ही तोड़ सकता है…
जल्दी से रीलिज करो । #जय_हिंद
— shivratan jakhar (@shiv_jakhar) May 5, 2017
कटप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा ये लगभग सब जान चूके है
पर हमारे जवानो के लिए सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की अनुमति कब देगी ये किसी को जानना नही है— ?Mukesh? (@Mukesh4124) May 5, 2017
एक सर्जिकल स्ट्राइक और हो जाए,,
यकीन मानिए देश #बाहुबली के साथ एक सर्जिकल स्ट्राइक भी देखना चाहता है। pic.twitter.com/zwIQ6GWj4i— Vijay ?Ð (@realvijay_) May 2, 2017
https://twitter.com/sachin_dba/status/859304754047930368
मैने ना बाहुबली-1 देखी और ना बाहुबली-2
क्योंकि मुझे रील लाइफ पसंद नही?
रियल लाईफ पसंद है मुझे सेना की सर्जिकल स्ट्राइक जैसी मूवी पसंद है?
— BHATT ji (@Bhatt__ji) April 30, 2017
सर्जिकल स्ट्राईक के बाद 400 वीर जवान मारे हो गये.
56 इंच सीने वाले पीएम कहां हैं जो 2013 में लाहौर पहुंचने वाले थे?@narendramodi— Mehdi Hasan Aini Qasmi (@MEHDIHASANAINI) May 5, 2017
https://twitter.com/SsShalendra/status/859848932154847233
हे बाबा केदार! मोदीजी को शक्ति दो, 56'' का सीना फिर से फूले और जवानों की शहादत का बदला पूरा हो.अब सर्जिकल स्ट्राइक से भी घातक हो।#Kedarnath pic.twitter.com/XyBLDlsJ6h
— ?️ankaj N?️ithani?? (@tweetpkn) May 3, 2017
पिछले साल सितंबर में हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक:
बता दें कि पिछले साल सितम्बर के महीने में भारतीय सेना की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई हुई थी। यह कार्रवाई 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना के एक कैंप पर हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे। इसका बदला लेने के लिए सेना की दो यूनिट्स ने पीओके में 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक्स किए थे। इस कार्रवाई में शामिल रहे छह जवानों को गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसमें कीर्ति चक्र भी दिया गया। कीर्ति चक्र शांतिकाल का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है।

