भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों को संदेश भिजवा दिया है कि वे अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के किसी भी मंत्री को मिलने का समय न दें। पार्टी को लगता है कि ऐसा करने से AAP को अपनी गलती का एहसास होगा और तब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए अपमानजक ट्वीट पर माफी मांगेंगे। खबर है कि मोदी सरकार में केंद्रीय शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू जल्द ही अरविंद केजरीवाल से बात करेंगे। नायडू को दिल्ली के सीएम के करीब समझा जाता है। वह केजरीवाल से माफी मांगने और पीएम मोदी को कायर-मानसिक रोगी बताने वाले ट्वीट को डिलीट करने के लिए कहेंगे।वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को भी पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला जारी रखा।
केंद्र की गुलाम है सीबीआई: दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सीबीआई को केंद्र सरकार की गुलाम है। उन्होंने कहा, ‘हमें किसी जांच का डर नहीं है। केंद्र सरकार सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रही है। हम सीबीआई को स्वायत्त करने की मांग करते हैं।’
केजरीवाल ने फिर किए ट्वीट : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ‘डीडीसीए जांच से जेटली जी इतने डर गए हैं? डीडीसीए स्कैम में उनका रोल क्या है?’ एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘सीबीआई ने मेरे दफ्तर में डीडीसीए की फाइलों को पढ़ा। सीबीआई इन फाइलों को ले जाना चाहती थी, लेकिन मीडिया से मेरी बात के बाद फाइलों को वहीं छोड़ दिया गया। हो सकता है, इन फाइलों को कॉपी किया गया हो।’ आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के कम से कम 8 विभाग केंद्र सरकार पर निर्भर हैं। ऐसे में मोदी सरकार के साथ अरविंद केजरीवाल के खराब रिश्तों का नुकसान दिल्ली की जनता को उठाना पड़ सकता है। वैसे अरविंद केजरीवाल इस समय टि्वटर पर काफी सक्रिय हैं और बीजेपी को जमकर निशाने पर ले रहे हैं। हालांकि, टि्वटर खुद उनका भी काफी मजाक उड़ रहा है। (ये गैलरी देखें)
Modi is a coward and a psycopath
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
When Modi cudn’t handle me politically, he resorts to this cowardice — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह आरोप लगाया था कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा है। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया, ‘सीबीआई ने मेरे ऑफिस पर छापा मारा।’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मोदी मुझसे राजनीतिक तरीके से नहीं निपट सके तो इस तरह के कायराना हथकंडे अपना रहे हैं।’ सीबीआई का कहना है कि छापा मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि उनके सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर मारा गया है। राजेंद्र कुमार के खिलाफ सीबीआई ने पद के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि वह टेंडर हासिल करने में एक खास फर्म को लगातार मदद कर रहे हैं। दिल्ली डायलॉग कमीशन के सदस्य सचिव आशीष जोशी ने उनके खिलाफ शिकायत की है। वारंट हासिल करने के बाद राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर पर छापे मारे गए। लेकिन, केजरीवाल का दावा है कि सीबीआई झूठ बोल रही है। उन्होंने ट्वीट किया कि सीबीआई ने सीएम ऑफिस की फाइलें खंगालीं।
Docs seized from my office.No relation to allegations being probed. Item 7 -file movement register of last one month pic.twitter.com/r2JGLzti1O
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2015
Read Also:
CBI रेड के खिलाफ संसद में नारेबाजी करते हुए सूख गया AAP सांसद भगवंत मान का गला, PM ने पिलाया पानी
Inside Story: शीला दीक्षित को भी था राजेंद्र कुमार पर शक, गुपचुप मिला करते थे अरविंद केजरीवाल से
केजरीवाल के ‘दफ्तर’ पर CBI रेड के बाद Twitter पर छाया #JaitleyKiSpecial26 ट्रेंड