पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को दूध के लिए अब और पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने प्रति लीटर दो रुपये का इजाफा किया है। बढ़े हुए दाम छह मार्च से लागू होंगे।

कंपनी ने शनिवार को इसका ऐलान करते हुए कहा-“बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन की लागत और पैकेजिंग सामग्री की लागत के मद्देनजर, मदर डेयरी 6 मार्च, 2022 से दिल्ली एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है।”

इस वृद्धि के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत रविवार से 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जो शनिवार को 57 रुपये प्रति लीटर थी। टोंड दूध की कीमत बढ़कर 49 रुपये हो जाएगी, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 43 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। गाय के दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। मदर डेयरी देश भर के 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। अमूल और मदर डेयरी के अलावा, पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने भी 1 मार्च से गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

बता दें कि पहले से ही जनता महंगाई से त्रस्त है। खाद्य पदार्थों के साथ-साथ कई जरूरी चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। भारत में खुदरा और थोक खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ रही है। नए आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2022 तक थोक मूल्य खाद्य सूचकांक 10.33 प्रतिशत और सीपीआई-खाद्य 5.43 प्रतिशत रहा है। डाटा से पता चलता है कि दूध में मुद्रास्फीति जनवरी 2021 के 2.73 प्रतिशत से बढ़कर जनवरी 2022 में 4.09 प्रतिशत हो गई है।

वहीं पेट्रोल के दाम पहले ही 100 के पार जा चुके हैं, जिसे चुनाव के बाद और बढ़ने की आशंका है। इसके साथ ही रसोई गैस से लेकर खाद्य तेल तक के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है।