एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस ने भी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का टिकट कैंसिल कर दिया है। सांसद को दिल्ली से पुणे जाना था। शिवसेना एमपी ने गुरुवार को बिजनेस क्लास सीट ना मिलने को लेकर एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर से मारपीट की थी। सांसद ने मैनेजर को प्लेन से नीचे फेंकने की कोशिश भी की और कई घंटे तक फ्लाइट को रोके रखा। सांसद ने टीवी चैनल को बताते हुए यह भी कहा था कि उन्होंने मैनेजर को 25 बार सैंडल मारा।
इस घटना के बाद एयर इंडिया समेत बाकी एयरलाइंस ने भी शिवसेना सांसद को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। सांसद ने दिल्ली से पुणे की फ्लाइट का शुक्रवार का टिकट भी बुक कराया हुआ था। उनका कहना था, ” पुणे जाने के लिए आज मेरी 4.15 बजे की फ्लाइट है और मैं उसी फ्लाइट से जाउंगा।” हालांकि एयर इंडिया ने उनका टिकट कैंसिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने इंडिगो फ्लाइट का टिकट बुक कराया, अब उसे भी कंपनी ने कैंसिल कर दिया है।
इस बीच, इंडिगो, स्पाइसजेट और एयरएशिया ने भी उड़ान के दौरान गलत बर्ताव करने वाले यात्रियों पर रोक के किसी भी कदम का समर्थन करने की घोषणा की है। शिवसेना सांसद द्वारा एयर इंडिया के एक कर्मी की पिटाई की घटना के बाद एयरलाइन ऐसे यात्रियों की सूची बना रही है जिन्हें उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। पार्टी ने भी उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
सांसद ने कहा- नहीं मांगूगा माफी
समाचार एजेंसी एएनआई के सवाल पर रवीन्द्र गायकवाड़ ने बड़े गर्व से कहा, ‘ मैं माफी नहीं मांगूगा, मेरी गलती नहीं है, वो पहले माफी मांगे, फिर देखेंगे।’ जब पत्रकारों ने पूछा कि आपको एअर इंडिया अपने विमान में यात्रा नहीं करने देगी तो उन्होंने कहा, ‘मेरे पास फ्लाइट का टिकट है, मैं उनका पैसेंजर हूं, वे यात्रा क्यों नहीं करने देंगे।’
इस मामले से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#FLASH: IndiGo cancels Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad's ticket for Delhi-Pune flight which he had booked for today.(file picture) pic.twitter.com/e4lEld9ltt
— ANI (@ANI) March 24, 2017