दरअसल, मुंबई के दादर इलाके में आदित्य ठाकरे की एसयूवी को दोपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हालांकि आदित्य ठाकरे सुरक्षित हैं। बाइक चालक को पकड़कर शिवाजी पार्क पुलिस को सौंप दिया गया। बाइक चालक अमित अंजारा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
इस बाबत एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना भवन के पास हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बता दें कि आदित्य ठाकरे एसयूवी में बैठे हुए थे और गाड़ी कोई और चला रहा था। हालांकि, जैसे ही गाड़ी दाई ओर मुड़ने के लिए धीमी हुई ठीक उसी समय एक दोपहिया वाहन चालक ने एसयूवी को टक्कर मार दी।
28 वर्षीय दोपहिया वाहन चालक एसयूवी से टकराने के बाद जमीन पर गिर गया। हालांकि, उसे कोई चोट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
