Adani Group: अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए आज का दिन काफी अहम है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच को लेकर सेबी अपनी रिपोर्ट आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगा। जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप को लेकर सेबी की जांच खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सेबी को 14 अगस्त तक का समय दिया गया था। जानकारी के मुताबिक सेबी की यह अंतिम रिपोर्ट होगी। 29 अगस्त को इस मामले में सुनवाई की जाएगी।
सेबी ने की इन मुद्दों की जांच
जानकारी के मुताबिक सेबी ने इस बात को लेकर जांच की है कि अडानी समूह ने एमपीएस आवश्यकताओं में कमजोरियों का दुरुपयोग करके अपने समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में हेरफेर किया था या नहीं? बता दें कि 24 जनवरी की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में रिलेटिड पार्टी ट्रांजेक्शन और एमपीएस नॉर्म्स से संबंधित आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली और अडानी ग्रुप के मार्केट कैप से 10 लाख करोड़ से ज्यादा का सफा हो गया। रेगुलेटर ने पहले 13 स्पेसिफिक डील्स की पहचान की थी, जिन पर वह गौर कर रहा था, कि क्या वे कानूनी रूप से के अंतर्गत आते हैं या नहीं।
क्या है मामला?
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इस पर काफी हंगामा मचा था। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दो महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था।हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में एक महीने से भी ज्यादा समय तक भारी गिरावट आई थी और ग्रुप का मार्केट कैप आधे से भी कम हो गया था। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भी अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए।