गुजरात के अरबपति कारोबारी गौतम अडानी की अगुआई वाला अडानी ग्रुप बीते कुछ वक्‍त से विवादों में है। कांग्रेस पार्टी यह आरोप लगाती रही है कि अडानी को सत्‍ताधारी बीजेपी और नरेंद्र मोदी की नजदीकी का फायदा मिला है। हालांकि, देश के प्रमुख इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स से जुड़े डेटा के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रुप से जुड़ी कंपनियों को कई बड़े और अहम प्रोजेक्‍ट्स मिलते रहे हैं, सत्‍ता भले ही किसी की रही हो।

READ ALSO: मोदी सरकार ने कैंसल किया अडानी पर लगा 200 करोड़ रुपए का जुर्माना: रिपोर्ट

कारोबारी गौतम अडानी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी। (FILE PHOTO)

READ ALSO: गौतम अडाणी बोले- मुफ्त में नहीं देता हूं मोदी को हेलिकॉप्‍टर 

बिजनेस स्‍टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप का उत्‍थान अटल बिहारी वाजपेयी की अगुआई वाली पहली बीजेपी सरकार में हुआ। हालांकि, इस कंपनी का पूरे देश में प्रसार और पावर व बंदरगाहों से जुड़े अहम प्रोजेक्‍ट्स पर कब्‍जा यूपीए की 2004 से 2014 तक की सरकार में हुआ। यूपीए के शासनकाल में इस ग्रुप को 21 हजार करोड़ रुपए के 10 अहम प्रोजेक्‍ट्स मिले। वहीं, वर्तमान एनडीए सरकार के शुरुआत दो सालों में कंपनी को इस रकम की एक चौथाई कीमत के प्रोजेक्‍ट्स मिले। ये आंकड़े सरकारी वेबसाइट infrastructureindia.gov.in के हवाले से दिए गए हैं। इस वेबसाइट को फाइनेंस मिनिस्‍ट्री हैंडल करती है। इस पर 33.17 लाख करोड़ रुपए लागत वाले 5256 प्रोजेक्‍ट्स से जुड़ा डेटा मौजूद है।

साभार: बिजनेस स्‍टैंडर्ड
साभार: बिजनेस स्‍टैंडर्ड