Adampur (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा की आदमपुर सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। लेकिन अब जब नतीजे आ चुके हैं, बीजेपी के भव्य बिश्नोई को यह सीट गंवानी पड़ गई है। कांग्रेस के चंदर प्रकाश ने इस सीट पर जीत हासिल की है।
LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise
वैसे अगर पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो आदमपुर सीट पर बीजेपी की तरफ से खड़े हुए भव्य बिश्नोई ने एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्हें 67492 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के जयप्रकाश रहे थे जिन्होंने 39.35% वोट हासिल किया था। इसी क्रम में तीसरे पायदान पर तब आई एनएलडी के कुर्दा राम नंबरदार रहे थे।
वैसे 2019 के विधानसभा चुनाव में और दिलचस्प स्थिति देखने को मिली थी तब भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की थी। उस चुनाव में उन्हें 63693 वोट मिले थे, तब उन्होंने भाजपा की सोनाली फोगाट को बड़े अंतर से हराने का काम किया था।
आदमपुर सीट के इतिहास की बात करें तो इसी सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के परिवार का कब्जा देखने को मिलता रहा है। वे खुद 9 बार विधायक रहे, सात बार कांग्रेस की तरफ से और एक-एक बार जनता पार्टी और एक बार हजकां पार्टी की तरफ से भी विधायक बने। बड़ी बात यह है कि उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई खुद चार बार विधायक चुने जा चुके हैं, तीन बार कांग्रेस की टिकट पर और एक बार भी भी हाजकां की टिकट पर विधानसभा पहुंचे हैं। इस सीट जाट और बिश्नोई समाज की अच्छी उपस्थिति मानी जाती है।