मथुरा में हुई हिंसा के दौरान टि्वटर पर अपनी आने वाली फिल्‍म की शूटिंग की तस्‍वीरें शेयर करने के बाद शुक्रवार को फिल्‍म एकट्रेस हेमा मालिनी निशाने पर आ गईं। हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं। बाद में उनके टि्वटर अकाउंट से शूटिंग की तस्‍वीरें हटा दी गईं। इसके बाद, पूरे दिन एक के बाद एक कई ट्वीट्स में वे सफाई देते नजर आईं।

हेमा ने लिखा, ‘मैं हाल ही में मथुरा से लौटी। मुझे वहां हुए हिंसा की खबर मिली है, जिसमें पुलिसवालों को जान गंवानी पड़ी।’

अगले ट्वीट में एक्‍ट्रेस ने लिखा, ‘एक ऐसी जगह जो मुझे बहुत प्‍यारा है, वहां से ऐसी खबर ने मुझे बेहद परेशान कर दिया है। अगर मेरी वहां जरूरत पड़ी तो मैं जरूर जाऊंगी। शोक में घिरे लोगों से मुझे हमदर्दी है।’

READ ALSO: टि्वटर पर निशाने पर ली गईं हेमा मालिनी, मथुरा हिंसा के दौरान शेयर की थीं शूटिंग की तस्‍वीरें

फिर हेमा ने लिखा, ‘एसपी मुकुल द्विवेदी, एसएचओ संतोष कुमार के परिवार के प्रति दिल से संवेदना जाहिर करती हूं, जिन्‍होंने ड्यूटी पर अपनी शहादत दी।’

हेमा ने आगे लिखा, ‘मैं मथुरा के लोगों से अपील करती हूं कि वे शांति बरतें और हिंसक तत्‍वों के बहकावे में न आएं। मैं मथुरा में अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के संपर्क में हूं। मैं दिल्‍ली पहुंचने वाली हूं और जल्‍द से जल्‍द मथुरा आ रही हूं। मैं बहुत संवदेनशील शख्‍स हूं। मुझे मथुरा में हुई घटना से काफी पीड़ा हुई है, लेकिन यूपी की कानून व्‍यवस्‍था बड़ा मुद्दा है। मैं तो आऊँगी ही मगर मेरी उपस्थिति से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मथुरा/उ. प्र में कानून व्यवस्था की उपस्थिति।’

READ ALSO: मथुरा हिंसा: मारे गए SP के लिए CM ने किया मुआवजे का एलान, मां ने कहा- 20 लाख मैं देती हूं, मेरा बेटा ला दो