टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर के सुसाइड केस में मुख्य आरोपी राहुल नलवनी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। अभियोजन पक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर की एक स्थानीय कोर्ट ने शुक्रवार (28 अक्टूबर, 2022) को राहुल की 8 दिनों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस का दावा है कि उनके पास राहुल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं कि उसने वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाया है। इसके अलावा, पुलिस उसके मोबाइल फोन से हटाए गए डेटा को भी दोबारा प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि राहुल एक्ट्रेस वैशाली टक्कर का ब्वॉय फ्रैंड था।

पीटीआई के मुताबिक, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोती-उर-रहमान ने बताया, “वैशाली के सुसाइड नोट और उसके परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर हमारे पास राहुल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। हम उसके खिलाफ जल्द ही अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने की कोशिश कर रहे हैं।”

पुलिस का कहना है कि 19 अक्टूबर को गिरफ्तारी से पहले राहुल ने अपने मोबाइल फोन से डेटा डिलीट कर दिया था, जिसको दोबारा प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से डेटा को दोबारा प्राप्त करने की कोशिश कर रही है, और अतिरिक्त सबूत एकत्र करने के लिए पुलिस विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों से डेटा फिर से प्राप्त करने का भी प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि अभिनेत्री के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि राहुल पहले से शादीशुदा था और जब वैशाली को इस बात का पता चल गया तो, राहुल ने उसको परेशान करना शुरू कर दिया। बता दें कि वैशाली 15 अक्टूबर को अपने घर में मृत पाई गई थीं। पुलिस को घटनास्थल से 5 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें वैशाली ने राहुल पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था।

वहीं, राहुल की पत्नी दिशा भी लापता है, जिसकी तलाश लगातार जारी है। वैशाली ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से की थी। इसके अलावा, वह “ससुराल सिमर का” में भी नजर आई थीं और इससे वह काफी फेमस हो गईं। उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा टीवी सीरियल में काम किया। वह उज्जैन जिले के महिदपुर शहर की मूल निवासी थीं। सूत्रों ने बताया कि वह पिछले तीन साल से इंदौर में रह रही थीं।