कर्नाटक में अवैध फोन टैपिंग मामले में मशहूर एक्ट्रेस और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे को हराने वाली सुमालता अंबरीश का नाम भी सामने आया है। सूत्रों का कहना है जांच में सामने आया है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान गैरकानूनी ढंग से जिन लोगों की फोन टैपिंग हुई थी उसमें सुमालता अंबरीश के साथ ही एक्टर दर्शन और यश का भी नाम शामिल है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुमालता ग्रुप के लोगों की फोन टैपिंग उस समय हुई जब सरकार को इस बात की आशंका थी कि चुनाव का पासा पलट सकता है। इसके अतिरिक्त मांड्या क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले वोक्कालिगा समुदाय के प्रमुख संत निर्मलानंद स्वामी की फोन कॉल को भी कथित रूप से गैरकानूनी ढंग से टैप किया गया था।
स्वामी की फोन टैपिंग उस बड़ी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा थी जिसमें सुमालता समूह पर बढ़त बनाने की मंशा से बनाया गया था। अगस्त में नवगठित भाजपा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इससे पहले बेंगलुरु पुलिस इस मामले की प्रारंभिक जांच की थी। मालूम हो कि मार्च में चुनाव प्रचार के दौरान सुमालता ग्रुप के सदस्यों की बातचीत की क्लिप सार्वजनिक हो गई थी।
इसके बाद सुमालता ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में कहा था कि उनके फोन को सर्विलांस पर रखा गया है। उनका कहना था कि हमें आशंका है कि चुनाव के समय हमारे फोन टैप किए जा सकते हैं लेकिन यह कौन और कैसे करेगा हमें इसके बारे में कुछ स्पष्ट रूप से नहीं पता है।
मालूम हो कि सुमालता पूर्व अभिनेता और कांग्रेस नेता अंबरीश की पत्नी हैं। अंबरीश की पहचान मांड्या में व्यापक जनाधार वाले नेता के रूप में होती थी। मामले की जानकारी सामने आने पर राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस तरह की किसी भी टैपिंग की घटना से इनकार किया था। इस मामले में सीबीआई कई बेंगलुरु पुलिस के टेक्निकल सेल से जुड़े कई पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है।