Lok Sabha Elections: इलेक्शन कमीशन की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंका जा चुका है। इस चुनाव में जीत को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टियों की ओर से एक के बाद एक लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि गोविंदा राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। माना जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस बार लोकसभा इलेक्शन में ताल ठोक सकते हैं। वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना से चुनाव लड़ सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शिंदे गुट इस दफा मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर का टिकट काट सकता है और उनकी जगह पर गोविंदा के नाम पर चर्चा चल रही है। पहले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुलाकात भी हुई थी।

गोविंदा की दूसरी सियासी पारी

बता दें कि अभिनेता गोविंदा 2004 में कांग्रेस की टिकट पर उत्तर मुंबई से सांसद रह चुके हैं। अगर गोविंदा चुनावी मैदान में उतरते हैं तो यह उनकी दू्सरी सियासी पारी होगी। उन्होंने साल 2004 में राम नाइक को करारी शिकस्त दी थी। राम नाइक को करीब 5 लाख 11 हजार वोट मिले थे। वहीं, गोविंदा को 5 लाख 59 हजार वोट हासिल हुए थे। गोविंदा की राजनीति पारी काफी कारगर साबित नहीं हो सकी थी। लोग उन पर आरोप लगाते थे कि वह लोकसभा क्षेत्र का दौरा नहीं करते हैं। वहीं, गोविंदा ने भी कहा कि राजनीति में आकर उन्होंने गलती कर दी थी, जिसकी वजह से उनके फिल्मी करियर पर भी काफी असर पड़ा था।

महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव?

इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में पहले, दूसरे, तीसरे , चौथे और पांचवें चरण में चुनाव होंगे। इसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीट पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवे चरण में 20 मई को 13 सीटों पर इलेक्शन होगा और इनके नतीजे 4 जून को आएंगे।

इनके बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर

इस बार महाराष्ट्र का मुकाबला रोमांचक होने वाला है। राज्य में मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच देखने को मिलेगा। महायुति में भारतीय जनता पार्टी, एनसीपी और शिवसेना एक साथ हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी में शिवसेना यूबीटी, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस है। ऐसा माना जा रहा है कि राज ठाकरे की मनसे भी महायुति से हाथ मिला सकती है।