Encounter In Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक बड़ा एनकाउंटर चल रहा है, देर रात से ही सेना ने आतंकियों को घेर रखा है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में एक आतंकी को मौत के घाट भी उतार दिया गया है, माना जा रहा है कि दो से तीन और आतंकी वहां मौजूद हो सकते हैं। सेना की चिनार कॉप्स ने ही इस एनकाउंटर की पुष्टि की है।
सेना ने क्या जानकारी दी है?
एक जारी बयान में चिनार कॉप्स ने बताया है कि सेना को ऐसे इनपुट मिले थे कि दक्षिण कश्मीर के जंगल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। उसी इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमों ने साथ में एक ऑपरेशन चलाया, मौके पर जा आतंकियों को घेर लिया गया। लेकिन तभी आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, अंधाधुंध फायरिंग की गई। उसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की और उसी गोलीबारी में एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया।
कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना
सेना को ऐसा भी लगता है कि इस इलाके में लश्कर के कुछ टॉप आतंकी मौजूद हो सकते हैं, इसी वजह से ऑपरेशन को अभी रोका नहीं गया है और सर्च भी जारी है। बड़ी बात यह है कि मौके पर अतिरिक्त बल को भी भेजा जा रहा है, यह बताने के लिए काफी है कि ऑपरेशन ज्यादा बड़ा है और आतंकी भी पूरी तैयारी के साथ वहां छिपे हुए हैं। सेना के मुताबिक आतंकी रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले हुआ ऑपरेशन महादेव
अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही सेना के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सेना ने मौत के घाट उतार दिया गया था। ऑपरेशन महादेव के जरिए तीन आतंकियों को ढेर किया गया, खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी संसद में दी थी। ऑपरेशन महादेव की जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 22 अप्रैल को आईबी के पास ह्युमन इंटेल आई थी। दाछीगाम क्षेत्र के अंदर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए अप्रैल से 22 जुलाई तक लगातार कोशिशें की गईं। ऊंचाई पर सिग्नल हासिल करने के लिए सेना के जवान घूमते रहे। 22 जुलाई को सेंसर के माध्यम से आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। पुलिस सेना के जवानों ने आतंकियों को घेरने का काम किया।
शाह ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने साझा तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आतंकियों के पास से तीन राइफलें बरामद की गईं। तीनों ही आतंकियों का सफाया हो गया है।
ये भी पढ़ें- भगदड़ की असल वजह वैष्णव ने बताई