आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं। अटकलें पहले से लग रही थीं, लेकिन अब पार्टी ने ये बड़ा फैसला ले लिया है। जोर देकर कहा गया कि प्रमोश कृष्णम पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल थे, उनकी तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही थी। अब 6 साल के लिए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

वैसे बड़ी बात ये है कि पिछले कई दिनों से आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे थे, उनकी तरफ से पीएम मोदी की भी तारीफ की गई थी। इसके ऊपर उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी, स्मृति ईरानी से मुलाकात भी की थी। ऐसे में उनका पार्टी से दूर होना तो पहले ही शुरू हो चुका था, अब तो बस औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।

कांग्रेस पार्टी ने एक जारी बयान में कहा है कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वैसे ये फैसला उस समय लिया गया है जब हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साध दिया था।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि वह राहुल गांधी से एक साल से मिलना चाहते हैं लेकिन उनसे वार्ता नहीं हो रही है। हो सकता है वह व्यस्त हो। यात्रा करते रहते हैं वो हो सकता है कि ज्यादा किसी से मिलना पसंद नहीं हो उन्हें।इसके पीछे एक वजह यह भी हो सकती है कि मेरा संदेश शायद उन तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं। वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है। राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे। शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है।