Achalpur (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। अमरावती जिले में स्थित अचलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हांसिल कर ली है। यहां बीजेपी के उम्मीदवार प्रवीण तायड़े को 78201 मत मिले हैं। बता दें कि बच्चू कडू ने अचलपुर सीट पर लगातार 4 बार जीत दर्ज की है। तीन बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर और चौथी बार उन्होंने प्रहार जनशक्ति पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा और पिछले चुनाव में जीत दर्ज की।

Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE

कौन-कौन था अचलपुर के चुनावी मैदान में?

कांग्रेस से अनिरुद्ध उर्फ ​​​​बबलू देशमुख को चुनावी मैदान में उतारा था। बीजेपी की तरफ से प्रवीण तायड़े चुनावी जंग में थे। वहीं, चार बार इस सीट से चुनाव जीत चुके बच्चू कडू ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेस अनिरुद्ध उर्फ ​​​​बबलू देशमुख62791 
बीजेपी प्रवीण तायड़े78201 
प्रहार जनशक्ति पार्टी बच्चू कडू66070 

अचलपुर विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में अचलपुर विधानसभा सीट पर तीन बार लगातार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतने के बाद बच्चू कडू उर्फ ओमप्रकाश ने अपनी पार्टी प्रहार जनशक्ति पार्टी का गठन किया और इस सीट पर चुनाव लड़ा। उनके सामने कांग्रेस के अनिरुद्ध देशमुख, शिवसेना से सुनीता फिस्के खड़े हुए थे। 2019 के चुनाव में बच्चू कडू को 81,252 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस के अनिरुद्ध को 72,856 वोट मिले थे। बच्चू ने 8,396 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट %
कांग्रेस अनिरुद्ध देशमुख39.35
शिवसेना सुनीता फिस्के8.14
निर्दलीय बच्चू कडू 43.88

अचलपुर विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में भी बच्चू कडू ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 चुनाव में बच्चू कडू को 33.02% वोट शेयर के साथ 59,234 वोट मिले थे। बीजेपी प्रत्याशी अशोक श्रीधरपंत बंसोड़ को 49,064 वोट (27.35%) मिले थे। बच्चू ने अशोक को 10,170 वोटों के अंतर से हराया था।

बंटेंगे तो कटेंगे नारे का हश्र ‘400 पार’ जैसा? महाराष्ट्र में क्यों सताई बीजेपी को चिंता

अचलपुर विधानसभा क्षेत्र अमरावती जिले के 8 क्षेत्रों में आता है, जिसमें पांच अन्य विधानसभा क्षेत्र – बडनेरा, अमरावती, दरियापुर (एससी), मेलघाट (एसटी) और तेओसा शामिल हैं। दो निर्वाचन क्षेत्र, धामणगांव रेलवे और मोर्शी, वर्धा जिले के निकटवर्ती वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा हैं।

इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार का दबदबा रहा है। 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां से बच्चू कडू को जीत मिली थी। वे निर्दलीय ही चुनाव लड़े थे। इससे पहले साल 2009 के विधानसभा चुनाव में भी बच्चू कडू ही जीते थे। अचलपुर सीट पर अगर जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो यहां पर लगभग 17 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं। आदिवासी मतदाता भी यहां पर करीब 6 प्रतिशत हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय के यहां करीब 18 प्रतिशत वोट शेयर हैं। इस विधानसभा में करीब 60 प्रतिशत ग्रामीण वोटर हैं।