नागरिकता संशोधित कानून को लेकर टीवी चैनलों पर डिबेट की सिलसिला जारी है। इस विषय के पक्ष विपक्ष में नेता अपने विचार रख रहे हैं। पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी के दौरान नेता कई बार विवादित बयान दे देते हैं। ऐसा ही कुछ हुए एक टीवी डिबेट के दौरान जब सीपीआई नेता ने शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को चार पैरों वाला जानवर कह दिया तो उनके इस बयान के बाद टीवी एंकर उनपर बरस पड़ीं और उनकी बोलती बंद करा दी।
दरअसल, टीवी एंकर ने सवाल करते हुए सीपीआई नेता आमिर हैदर जैदी से पूछा कि शरजील इमाम से शाहीन बाग के लोगों ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। शाहीन बगा में प्रदर्शन के दौरान पिस्तौल भी लहराई जाती है। वहां के छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें कुछ नहीं पता वो पीएम मोदी को मारने की धमकियां सुन रहे हैं। फिर आप लोग पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसा तो नहीं चलेगा ना सर…
इस पर उन्होंने कहा कि शरजील ने सभी को बुरा कहा है लेकिन वह मीडिया में नहीं दिखाया गया। उसने गांधी जी पर भी, कांग्रेस पर भी हमला किया लेकिन वीडियो में वो हिस्सा किसी मीडिया चैनल में नहीं दिखाया गया।
मुसलमान ऊंट के उस बच्चे की तरह हो गए हैं जिसके चरवाहे उसे ऐसी वादी में छोड़ आए हैं जिन्हें काटने के लिए तैयार किया जा रहा हो। ऐसे चौपाए की तरह हो गए हैं वो चारा हो गए हैं।इस पर एंकर भड़क गईं और उन्होंने कहा कि आप मुसलमानों के लिए अलग विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। अब आप मुसलमानों को चौपाया कह रहे हैं।एंकर ने ऐसा कहकर जैदी की बोलती बंद करा दी।