कांग्रेस नेता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने 17 दिसंबर को भाजपा के संबित पात्रा पर अलग ही अंदाज में घेरा। उन्होंने एनआरसी और सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। बहस के दौरान संबित पात्रा ने गौरव वल्लभ से कहा कि हमें 303 सीटें मच्छर मारने के लिए नहीं मिली हैै।
दरअसल, संबित पात्रा ने कहा कि जब हम सत्ता में आए तो सवाल होते थे 370 कब हटाओगे? पात्रा ने कहा कि मोदी जी ने हिम्मत का काम किया है। आर्टिकल 370 को कोई नहीं छू रहा था। मंदिर बनने का फैसला नहीं आया था तो ये (विपक्षी पार्टियां) रोज कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे। जब मंदिर का फैसला हो गया तो कह रहे हैं मंदिर बना रहे हैं, मंदिर बना रहे हैं। पहले कहते थे बंग्लादेशियों को भगाओ अब भगा रहे हैं तो कह रहे हैं कि बंग्लादेशियों को भगा रहे हैं। इसके आगे पात्रा ने कहा सीना ठोककर भगाएंगे। हमें 303 सीटें मच्छर मारने के लिए नहीं मिली हैं। ये देश सुधारने के लिए मिली है। ये जो 70 साल से दबा के बैठे थे उसे ठीक करेंगे।
इसके बाद गौरव वल्लभ ने जवाब देना शुरू किया और पात्रा के मजे लिए। दरअसल जब पात्रा जवाब दे रहे थे तो वह कुर्सी पर बैठकर अपने अंदाज में जवाब दे रहे थे और कुर्सी से उछलकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे। गौरव वल्लभ ने इसी बात पर संबित के मजे ले लिए।वल्लभ ने कहा ये जो ड्रामा और हास्य देखा मुझे भी मजा आया। कैसे किया जरा बताना कैसे कूदे थे? इस पर वहां मौजूद जनता हंसने लगी।