आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार के तरीके में बदलाव करते हुए कहा है कि अब व्यक्ति केंद्रित अभियान की बजाय लोगों और उनसे जुड़े मुद्दों पर खास जोर दिया जाएगा। पार्टी ने हर तरह से प्रचार को मुद्दा केंद्रित करने का एलान किया है।
पार्टी क ी युवा इकाई ने युवाओं के मसले पर किए गए दिल्ली संवाद में पार्टी के वादे को लेकर साइकिल यात्रा निकाली। पार्टी ने कहा है कि रेडियो पर अपने प्रचार का तरीका बदलने और इसे पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रित करने की बजाय आम आदमी और उससे जुड़े मुद्दों को शामिल करने का फैसला किया गया है।
पार्टी की युवा इकाई ने रविवार को आइएनए मेट्रो स्टेशन के बाहर से साइकिल यात्रा निकाली, जो लक्ष्मीबाई नगर, किदवई नगर, सरोजनी नगर मार्केट से होते हुए डिफेंस कालोनी तक गई। इन साइकिल सवारों ने साइकिल के हैंडल पर पोस्टर और प्ले कार्ड लगा रखे थे, जिन पर पहले दिल्ली डायलाग कार्यक्रम में कि ए गए वादों के लिए पार्टी नेता और पार्टी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया है। युवा ईकाई के एक नेता ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक दिल्ली डायलाग में कही गई बातें लोगों तक पहुंचाने के मकसद से इस मार्च क ो निकाले हैं। हम इन तमाम इलाकों में घूम रहे हैं, जहां केजरीवाल चुनाव लड़े थे। गौरतलब है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल चुनाव लड़े और जीते थे।
रेडियो प्रचार दल में काम करने वाले आप के एक स्वयंसेवक ने कहा कि हमें सुझाव मिला कि लोग ‘नमस्कार मैं अरविंद केजरीवाल बोल रहा हूं’, सुन कर थक चुके हैं और प्रचार में एक नएपन की जरू रत है। जब अरविंद केजरीवाल को इसका अहसास हुआ, उन्होंने खुद रणनीति में बदलाव किया और आम आदमी के मुद्दों को शामिल किया है। पार्टी ने तय किया है कि वह राजधानी दिल्ली के सभी पांच प्रमुख एफएम स्टेशनों पर व्यस्ततम समय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक प्रचार करने की रणनीति अपनाएगी। पार्टी ने कहा कि नई रणनीति के तहत पार्टी ने शुरू की गई दिल्ली संवाद पहल को मजबूत करने का फैसला किया गया है। अभियान की बारीकियों पर केजरीवाल निजी तौर पर स्वयं नजर रख रहे हैं।