आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। ‘आप’ ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने पार्टी ऑफिस और दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तुलना बीजेपी के कार्यकाल और उनकी सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकारी स्कूलों से की है। जिसके बाद यूजर आम आदमी पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं।
आप ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा “अंतर साफ है!! क्योंकि आम आदमी पार्टी जनता का पैसा जनता पर ही खर्च करती है।” एक यूजर ने लिखा “वो गरीब फटा वाला मुफ्फलर और वो 15अगस्त ओर 26 जनवरी वाली टूटी हुई चप्पल की फोटो भी लगा देते जो पहनकर अरविंद केजरीवाल ड्रामा करते है इतनी नौटंकी कर कैसे लेते आप पार्टी वाले।” एक अन्य यूजर ने लिखा “आप ने तो सचमुच में आपदा को अवसर में बदल दिया… कोरोना संक्रमण के दौरान खरीदे गए 1 पल्स आक्सीमीटर की क़ीमत 66,320 है।
अंतर साफ है!!
क्योंकि आम आदमी पार्टी जनता का पैसा जनता पर ही खर्च करती है। pic.twitter.com/Y4J3yvGhFB
— AAP (@AamAadmiParty) December 18, 2020
एक अन्य यूजर ने बीजेपी के आंगनबाड़ी केंद्र की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि झूठ मत बोलिए ये देखो स्कूल। बता दें एमसीडी में कथित 2500 करोड़ रुपये किराया माफी मामले में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग की है। विधानसभा में शुक्रवार को इस मांग से जुड़ी बड़ी भी होर्डिंग लगाई गई। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सत्र के दौरान बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
एमसीडी किराया माफी मामले पर चर्चा में अपनी बात रखते हुए सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी हमारी बेटी जैसी, जिसे हमने बीजेपी को दिया और लेकिन आज बीजेपी लालची सास बन गई है।

