आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा अभी तक दिल्ली चुनावों का वोटिंग प्रतिशत नहीं जारी करने को लेकर सवाल उठाए हैं। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि कल से क्या खेल चल रहा है? कल चुनाव खत्म हो गए लेकिन अभी तक चुनाव आयोग के किसी अधिकारी ने वोटिंग प्रतिशत पर कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है।”

संजय सिंह ने कहा कि “दिल्ली चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ, ये दिल्ली और देश के लोग जानना चाहते हैं। चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? लोकसभा चुनाव में एक घंटे के अंदर चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बता देता है, दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतना विलंब क्यों?”

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग प्रतिशत का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं करने पर हैरानी जतायी थी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि “बेहद हैरानी भरा। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान होने के कई घंटे बाद भी वह चुनाव के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहा है?”

बता दें कि चुनाव अधिकारियों ने शनिवार की शाम में कहा था कि शाम 6 बजे तक मत प्रतिशत 57.04 फीसदी था। उस वक्त कतार में खड़े लोगों के मतदान के बाद मत प्रतिशत बढ़कर 61.46 फीसदी तक पहुंच गया और इसके और बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि बाद में चुनाव आयोग द्वारा कोई अंतिम आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया गया।

आम आदमी पार्टी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। यही वजह है कि आप ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्टॉन्ग रूम में वालंटियर्स तैनात करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि 30 स्टॉन्ग रूम के बाहर आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स मतगणना तक मौजूद रहेंगे।

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ ना हो, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें जानकारी मिली है कि बाबरपुर में कुछ अधिकारियों के पास अवैध रूप से ईवीएम मशीन थी, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक भी बुलायी है।