AAP MP Raghav Chadha: राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के बीच संसद में शुक्रवार को नोकझोंक देखने को मिली। नोकझोंक तब हुई जब राघव चड्ढा ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर सवाल पूछा। लेकिन स्पीकर धनखड़ चड्ढा को बीच में रोक दिया।
धनखड़ ने कहा, ‘मैंने सदन को इस विषय के बारे में नहीं बताया लेकिन अब मैं बताना चाहता हूं।’
स्पीकर ने राघव चड्ढा से कहा, ‘आप इस बात से बहुत ज्यादा Obsessed हैं कि डोनाल्ड ट्रंप या कोई और क्या कर रहा है। मंत्री ने साफ-साफ कहा है कि आप कोई दूसरा सवाल पूछें जिसमें कुछ भारतीय जैसा हो।’ जब स्पीकर ने यह बात कही तो सदन में मौजूद सदस्यों के बीच जमकर ठहाके लगे। लेकिन राघव चड्ढा ने भी इसका हंसते हुए ही जवाब दिया।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी रामनवमी पर हावड़ा से रैली निकालने की इजाजत
राघव चड्ढा ने दिया जवाब
राघव चड्ढा ने कहा, ‘मैं हर उसे बात से बहुत ज्यादा Obsessed हूं जो भारतीय हितों को विशेषकर आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाती है। यही चीज मुझे इस सदन में लेकर आई है और मैं ऐसे हर मुद्दे को उठाता रहूंगा, जिससे मेरे देश को नुकसान होता हो। अगर आपने मेरा सवाल सुना होता तो आपको पता चलता कि यह भारत के बारे में है।’
इससे पहले गुरुवार को भी राघव चड्ढा ने अमेरिका के द्वारा भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह कर देगा। उन्होंने अपने X हैंडल पर भी कहा, ‘हमने वफादारी की पेशकश की लेकिन बदले में ट्रंप के प्रशासन ने हम पर टैरिफ लगा दिया, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर सकता है।’
‘आप इसे संसद से कानून बनाने के लिए कहें’, बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट
बताना होगा कि ट्रंप प्रशासन की ओर से दुनिया भर के कई देशों पर लगाए गए ट्रंप को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। इस मुद्दे को संसद में लगातार विपक्षी दलों की ओर से उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – ‘ईद में टोपी, वक्फ में ठगी’, RJD ने पटना में लगाए नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर