आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि मेरे घर पर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं। अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं को ED परेशान करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है- अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह खान ने कहा, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?”
अमानतुल्लाह खान ने जारी किया वीडियो
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “अभी सुबह के 7 बजे हैं। ईडी सर्च वारंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने मेरे आवास पर आई है। मेरी सास को कैंसर हो गया है। चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ था। वह मेरे घर पर भी हैं। मैंने उन्हें (ईडी) लिखा है और मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। उनका एकमात्र मकसद मुझे गिरफ्तार करना और हमारा काम बंद करना है। पिछले दो साल से ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे। वे न केवल मेरे लिए बल्कि मेरी पूरी पार्टी के लिए हर दिन कुछ न कुछ समस्या पैदा कर रहे हैं। हम न तो उनके सामने झुकने वाले हैं और न ही हम उनसे डरने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह हमें पहले अदालत में न्याय मिला, इस बार भी हमें न्याय मिलेगा।”
सजा-ए-मौत! रेप के खिलाफ बंगाल सरकार पेश करेगी आज बिल, CM ममता को मिला बीजेपी का समर्थन
इस बीच अमानतुल्लाह खान के बचाव में AAP उतर आई है। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कार्रवाई पर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो, तोड़ दो, जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।”
वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने X पर लिखा, “ED की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए। उनसे आगे के लिए समय मांगा। उनकी Mother In Law को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।”