आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुमार विश्वास ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टि्वटर पर ऐसी सलाह दे डाली की लोग उन्हें भाजपा में शामिल हो जाने का सुझाव देने लगे। AAP नेता ने एनसीईआरटी की हिंदी की किताब में शामिल कविताओं पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री को मौजूदा पाठ्यक्रम में बदलाव का सुझाव दिया था। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘बिटिया को हिंदी पढ़ाते हुए पता चला कि दसवीं हिंदी का एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम बेहद उबाऊ और नीरस है। बड़े कवियों की अल्पज्ञात कविताएं और अल्पज्ञात कवियों की बड़ी कविताएं पढ़ाकर बच्चों में साहित्य प्रेम नहीं जगाया जा सकता। हिंदी के भविष्य हेतु प्रकाश जावड़ेकर कृपया संज्ञान लें।’ बता दें कि उनका AAP के शीर्ष नेतृत्व के साथ लंबे समय से मतभेद चला आ रहा है। राज्यसभा के लिए नामांकित नहीं करने पर कुमार विश्वास का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत AAP के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ जारी कड़वाहट सतह पर आ गई थी। उन पर बार-बार भाजपा का करीबी होने के आरोप भी लगते रहे हैं। हालांकि, विश्वास इसे लगातार खारिज करते रहे हैं।

कुमार विश्वास का ट्वीट सामने आते ही उन्हें तरह-तरह की सलाह दी जाने लगी। सतीश मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया, ‘मन में तो यही इच्छा है कि आप बीजेपी में शामिल हो जाएं या फिर अपने संगठन के अच्छे आंदोलनकारियों को अपने साथ मिलाकर राजस्थान के रण में उतर जाएं। आप एक अच्छे व्यक्ति हैं, आपको राजनीति की मुख्यधारा में जरूर आना चाहिए।’ कंचन ने लिखा, ‘बेटे को बोला हिंदी का पेपर है साहित्य पर ध्यान दो। कविताएं पढ़ो अच्छे से। उसने कहा…मां रबिंद्रनाथ को पढ़ता हूं तो कह रहे हैँ लोगों की मदद करो। हरिवंश राय जी अग्निपथ में कुछ और कह रहे हैं…किसकी सुनूं? अध्यापक भी थोड़ा रोचक तरीका रखें पढ़ाने का…सिर्फ मार्क्स के लिए न पढ़ाएं।’ आनंद ने ट्वीट किया, ‘जब कुछ सरकारें अपनी पार्टियों के एजेंडे को बढ़ाने के लिए कोर्स में कुछ हेर-फेर करती हैं तो वह उबाऊ-नीरस के अलावा उद्देश्यहीन भी हो जाता है।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘कुमार जी बीजेपी ज्वॉइन करें…आपकी सारी मांगें मान ली जाएंगी।’ अर्पित पाठक ने ट्वीट किया, ‘कुमार सर आप बीजेपी कब ज्वाइन कर रहे हैं, क्योंकि आप राष्ट्रवाद की बात करते हैं और राष्ट्रवादी हैं। इसलिए आपको अवश्य भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ना चाहिए।’