दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) होना है, ऐसे में यहां से नेताओं से जुड़ी नाटकीय खबरें सामने आना लाजमी है लेकिन अब जो खबर आई है, वो गुजरात से हैं, जहां आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया ने एक पब्लिक मीटिंग में खुद को अपनी ही बेल्ट से कोड़े मारे।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सूरत में आम आदमी पार्टी की एक पब्लिक मीटिंग में नाटकीय सीन उस समय सामने आए, जब पार्टी के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी गोपाल इटालिया ने अपनी कमर की बेल्ट से खुद को कोड़े मारे।
इस दौरान उन्होंने अमरेली की पाटीदार महिला को न्याय नहीं दिला पाने के लिए माफी मांगी, जिसे बीजेपी MLA कौशिक वेकारिया को निशाना बनाकर कथित रूप से जाली पत्र प्रसारित करने से संबंधित एक मामले में रिहा करने से पहले गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में गोपाल इटालिया सहित विभिन्न पाटीदार नेताओं ने महिला और अन्य आरोपियों को अमरेली पुलिस द्वारा “क्राइम सीन रिक्रिएट” करने के लिए कथित रूप से परेड कराए जाने के बाद अपना विरोध जताया था।
धर्मेश भंडेरी ने तुरंत छीन ली गोपाल इटालिया से बेल्ट
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पब्लिक मीटिग के दौरान अपने भाषण के बीच में अचानक गोपाल इटालिया ने अपनी बेल्ट निकाली ली और खुद को कोड़े मारने लगे। ऐसा होते देख, सूरत नगर निगम में विपक्ष के पूर्व नेता धर्मेश भंडेरी तुरंत खड़े हुए और इटालिया से बेल्ट छीन ली।
मीटिंग के दौरान गोपाल इटालिया ने विभिन्न हादसों जैसे शराब त्रासदी, मोरबी पुल दुर्घटना, हरनी नाव पलटने की घटना, पेपर लीक मुद्दा आदि के पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाने के लिए भी माफी मांगी। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में काबिज बीजेपी नेताओं के साथ सरकारी अधिकारियों के बीच सांठगांठ की वजह से वे पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने में विफल रहे।