Congress leader Adarsh Shastri: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री ने आम आदमी पार्टी के चंदे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आदर्श शास्त्री ने यह खुलासा ऐसे वक्त किया है, जब देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है और आम आदमी पार्टी कई मुसीबतों के दौर से गुजर रही है। जिसमें शराब घोटाला और स्वाति मालीवाल मारपीट केस प्रमुख हैं।

कांग्रेस नेता आदर्श शास्त्री ने कहा कि जब मैं बीच में विधायक था। उस वक्त मैं कुमार विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी का काम भी देखता था। उन्होंने कहा कि जब मैं कनाडा और जर्मनी गया। इस दौरान मैं कई ऐसे गुरुद्वारों में गया, जो पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी का सहयोग करना चाहते थे।

आदर्श शास्त्री ने कहा कि उन गुरुद्वारों में भिंडरावाला की फोटो और ऑपरेशन ब्लू स्टार में जिन आतंकियों को हमारी सेना ने मार गिराया था, उनकी तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने कहा कि इस बात से मैं बहुत परेशान हुआ कि हम ऐसे गुरुद्वारे में जा रहे और आम आदमी पार्टी के लिए चंदा मांग रहे। जहां पर इन आतंकवादियों की फोटो लगी हुई है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इसकी चर्चा मैंने कुमार विश्वास से भी की थी। शास्त्री ने कहा कि मैंने और कुमार विश्वास ने इस बात को मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) के आगे भी रखा था, लेकिन इस बात को केजरीवाल ने नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने कहा कि अब इसका क्या मायने हैं आप खुद लगा सकते हैं। आदर्श शास्त्री ने यह बातें IANS से बात करते हुए कहीं।

इससे पहले कांग्रेस नेता आदर्श शास्त्री ने कहा था कि दिल्ली कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन के पक्ष में नहीं था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों में AAP और कांग्रेस के बीच यह गठबंधन कायम नहीं रहेगा। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है। कांग्रेस नेतृत्व भी इस तथ्य को स्वीकार करता है।

आदर्श शास्त्री ने कहा कि जब केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री घोटालों में शामिल नहीं होने का दावा करता है, तो यह भ्रामक है। विलासिता को अस्वीकार करने से लेकर अब व्यापक सुरक्षा के साथ एक हवेली में रहने तक, उनकी ईमानदारी खोखली लगती है। यदि इतने सारे विश्वसनीय लोग उनका विरोध करते हैं, तो केवल वह कैसे सही हो सकते हैं?”