हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट का ऐलान कर दिया है। यह बुधवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई तीसरी लिस्ट है। पांचवीं लिस्ट में नौ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।
आम आदमी पार्टी की पांचवीं लिस्ट में नरवाना से अनिल रंगा, तोशम से दलजीत सिंह, नांगल चौधरी से डॉ गोपीचंद, पटौदी से प्रदीप जुटै, फिरोजपुर झिरका से वसीम जाफर, पुन्हाना से नायब ठेकेदार बिसरू, होडल से एमएल गौतम, पलवल से धर्मेंद्र हिंदुस्तानी औरपृथला से कौशल शर्मा चुनाव मैदान में हैं।
गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी ने जारी की छठी लिस्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार सुबह आदमी पार्टी ने अपनी छठी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 9 और उम्मीदवारों का आलान किया। आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट में पंचकूला विधानसभा सीट से प्रेम गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी नेकालका, अंबाला शहर, मुलाना, शाहाबाद, पिहोवा, गुहला, पानीपत, जींद, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, नलवा, लोहारू, बाढड़ा, दादरी, बवानी खेड़ा, कोसली, फरीदाबाद एनआईटी और बढ़कल सीट से भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।
आप ने ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अपने वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला को इसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी छठी लिस्ट के मुताबिक, ओपी गुज्जर कालका से, वजीर सिंह ढांडा जींद से, कमल बिसला फतेहाबाद से, गीता श्योराण लोहारू से, ओपी वर्मा बड़खल से और हिम्मत यादव कोसली से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में उतारे पांच उम्मीदवार
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसके साथ ही हरियाणा में कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 86 हो गई है। कांग्रेस ने अंबाला कैंट से परिमल परी, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू, नरवाना (सुरक्षित) से सतबीर दबलैन, रानिया से सर्व मित्र कंबोज और तिगांव से रोहित नागर को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं, जिससे उन सीटों पर अंतिम समय में तालमेल की संभावना को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।