AAP Victory Margin Delhi Election 2025: दिल्ली में भले ही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की हो और अब वह सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है लेकिन एक मामले में आम आदमी पार्टी ने उसे पीछे छोड़ दिया। यह मामला चुनाव में जीती सीटों के औसत अंतर या एवरेज मार्जिन का है।

विधानसभा चुनाव के नतीजों के विश्लेषण से पता चलता है कि बीजेपी ने जिन 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, इसमें उसकी जीत का औसत अंतर 14,725 वोटों का रहा है। जबकि चुनाव में 22 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी का एवरेज मार्जिन 17,054 वोटों का रहा है। हालांकि आरक्षित सीटों के एवरेज मार्जिन के मामले में बीजेपी आगे रही है।

2020 के विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी तब उसका एवरेज मार्जिन या औसत अंतर 12,271 वोटों का था। तब आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर जीती थी और उसका एवरेज मार्जिन 22,076 वोटों का था। इसका मतलब तब भी आम आदमी पार्टी एवरेज मार्जिन के मामले में बीजेपी से आगे रही थी।

आम आदमी पार्टी का एवरेज मार्जिन हुआ कम

अगर आप दोनों विधानसभा चुनाव के नतीजों में एवरेज मार्जिन की तुलना करेंगे तो पता चलता है कि बीजेपी एवरेज मार्जिन में लगभग ढाई हजार वोटों की बढ़त दर्ज करने में सफल रही जबकि आम आदमी पार्टी का एवरेज मार्जिन 5,000 से ज्यादा वोटों से कम हो गया।

आरक्षित सीटों पर कितना रहा एवरेज मार्जिन?

दिल्ली में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 8 सीटें जीती हैं और इसमें उसका एवरेज मार्जिन 11,789 वोटों का रहा है। इस मामले में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है पार्टी ने 12,755 वोटों के एवरेज मार्जिन से चार सीटें जीती हैं।

बड़ी जीत के बावजूद दिल्ली में दलित मतदाता BJP से दूर क्यों? आंकड़ों से समझिए पूरा विश्लेषण

Dalit votes Delhi Election 2025, Dalit community voting AAP BJP 2025,
दिल्ली में 36 सीटों पर अच्छी है दलित समुदाय की आबादी। ( (Express photo/ Praveen Khanna))

2020 में क्या हुआ था?

2020 के विधानसभा चुनाव में जब आम आदमी पार्टी ने सभी 12 आरक्षित सीटें जीती थीं, तब पार्टी को हर सीट पर औसतन 76,702 वोट मिले थे और एवरेज मार्जिन 29,133 वोटों का था। लेकिन इस बार के चुनाव में पार्टी का एवरेज मार्जिन आधा रह गया और हर सीट पर उसके औसत वोटों में करीब 14,000 वोट की कमी आई है।

बीजेपी को 2020 के विधानसभा चुनाव में किसी भी आरक्षित सीट पर जीत नहीं मिली थी और हर आरक्षित सीट पर उसे 48,959 एवरेज वोट मिले थे लेकिन इस बार उसने हर सीट पर लगभग 11,000 वोटों की बढ़ोतरी की है और यह आंकड़ा बढ़कर 59,779 हो गया है। इसी तरह कांग्रेस के पास 2020 में हर आरक्षित सीट पर एवरेज 5,276 वोट थे, उसने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए हर सीट पर 9,045 वोट हासिल किए।

Delhi New Chief Minister LIVE: दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम बैठक

DELHI CM RACE, NJP DELHI CM, DELHI ELECTION RESULTS
दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री की रेस हुई दिलचस्प

अब बात करते हैं कि दिल्ली में मुस्लिम सीटों के मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी का एवरेज मार्जिन कितना रहा। दिल्ली में जिन 10 सीटों पर मुस्लिम समुदाय की आबादी 20% से ज्यादा है, उनमें से उसने 26,371 वोटों के एवरेज मार्जिन से 7 सीटें जीती हैं। बाकी तीन सीटों पर बीजेपी ने 10,223 वोटों के एवरेज मार्जिन से जीत दर्ज की है। 2020 में आम आदमी पार्टी के लिए यह आंकड़ा 9 सीटों का था और तब एवरेज मार्जिन 41,904 वोटों का था। तब बीजेपी को सिर्फ एक मुस्लिम बहुल सीट- गांधी नगर पर जीत मिली थी और उसकी जीत का अंतर 6,079 वोट का था।

शहरी इलाकों में क्या हुआ?

70 सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में 52 सीटें शहरी इलाकों में आती हैं और इसमें से 35 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। इन सीटों पर पार्टी की जीत का एवरेज मार्जिन 13,668 वोटों का रहा है। आम आदमी पार्टी ने बची हुई 17 सीटें जीती लेकिन उसका एवरेज मार्जिन ज्यादा रहा। आम आदमी पार्टी के लिए यह आंकड़ा 16,176 वोटों का है। अगर शहरी सीटों के आंकड़े को 2020 के विधानसभा चुनाव में देखें तो 52 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 45 सीटें जीती थी और एवरेज मार्जिन 22,076 वोटों का था। जबकि बीजेपी को बाकी सात सीटों पर 12,271 वोटों के एवरेज मार्जिन से जीत मिली थी।

क्या दिल्ली को मिलेगी महिला मुख्यमंत्री, BJP किसे देगी मौका? राजधानी की सियासत में हलचल तेज

Delhi Chief Minister 2025, Who will be the next CM of Delhi, BJP CM candidate for Delhi, Shikha Rai Delhi CM race, Rekha Gupta Delhi CM contender,
मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर हो रही है चर्चा। (Source-Jansatta)

2020 में आम आदमी पार्टी को हर शहरी सीट पर औसतन 66,731 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी को 49,948 और कांग्रेस को 5,628 वोट मिले थे। 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने शहरी सीटों पर अपने औसत वोटों को बढ़ाया और दोनों राजनीतिक दलों के लिए यह आंकड़ा क्रमश: 57,724 और कांग्रेस को 7,392 तक बढ़ाया लेकिन आम आदमी पार्टी को झटका लगा और उसके लिए यह आंकड़ा 53,507 वोट तक गिर गया।

ग्रामीण सीटों पर कौन रहा आगे?

अब बात करते हैं दिल्ली में 18 ग्रामीण सीटें हैं। बीजेपी ने 17,128 के एवरेज मार्जिन के साथ 13 सीटें जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी ने पांच सीटें 19,296 के एवरेज मार्जिन से जीतीं। 2020 में आम आदमी पार्टी के लिए यह आंकड़ा 22,279 था और उसने 17 ग्रामीण सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी ने एक ग्रामीण सीट 3,719 वोटों के अंतर से जीती थी।