आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ घंटे पहले स्वाति मालीवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर के ड्राइंग रूम में उन्हें सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हुए सुना जा सकता है। इसलिए दिल्ली पुलिस की एक टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है।
दिल्ली पुलिस पहुंची केजरीवाल के घर
दिल्ली पुलिस के कुछ अफसर भी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं। स्वाति मालीवाल का बहस करते हुए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। वहीं पुलिस की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी आई, जो करीब एक घंटे बाद निकली।
स्वाति मालीवाल का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छाया हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से विवाद वाली वीडियो को रिपोस्ट कर लिखा गया, “स्वाति मालीवाल का सच।”
दिलीप पांडे ने स्वाति मालीवाल पर निशाना साधा
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने X पर लिखा, “सच के दीये की हल्की सी रौशनी भी, स्वाति के झूठ और दम्भ के गहनतम अंधकार को मिटाने के लिए पर्याप्त है। पहले ये तय करो कि वफादार कौन है, फिर वक़्त तय करेगा कि ग़द्दार कौन है? अरविन्द केजरीवाल, ज़िन्दाबाद लड़ेंगे, जीतेंगे।”
जानिए क्या है वीडियो में?
52 सेकंड के वायरल वीडियो में स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। वह सीएम केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के साथ नोकझोंक करते हुए सुनाई दे रही हैं।
स्वाति मालीवाल वायरल वीडियो में कह रही हैं, “आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। मैं पहले एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी। अब जो होगा, अंदर ही होगा, जो करना है करो। तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी, अगर मुझे टच किया। वायरल वीडियो के अनुसार अंदर मौजूद कर्मचारी स्वाति मालीवाल से जाने के लिए कह रहे हैं और इस पर वो कहती हैं, “मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए। उसके बाद मैं बात करूंगी।”