‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर 10 साल से काम कर रहे आमिर खान के बारे में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को इस मुद्दे पर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में चर्चा के दौरान सांसदों ने टूरिज्म सेक्रेटरी से आमिर खान को हटाए जाने पर जवाब मांगा तो मनोज तिवारी ने फैसले को सही बताते हुए उन्हें को देशद्रोही तक करार दे दिया। उन्होंने कहा, ‘आमिर खान देशद्रोही हैं, उन्हें निकाल देना चाहिए।’ इस संबंध में ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने जब मनोज तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं बता सकता, क्योंकि स्टैंडिंग कमेटी में जो भी बातें होती हैं, उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में तिवारी ने कहा, ‘आमिर देशद्रोही हैं, अच्छा हुआ जो उन्हें इस कैंपेन से हटा दिया गया।’ इस पर कई सांसदों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद वह चुप हो गए। आपको बता दें कि कांग्रेस और सीपीएम के सांसदों ने टूरिज्म सेक्रेटरी विनोद जुत्शी से आमिर को हटाए जाने पर जवाब मांगा था, लेकिन उन्होंने इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। कैंपेन से हटाए जाने पर आमिर ने कहा था, ‘मैं देश सेवा के लिए हमेशा खुशी से तैयार रहता हूं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इस अभियान के लिए मैंने कभी पैसा नहीं लिया।’
Read Also: अतुल्य भारत से टूटा आमिर खान का नाता
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह में आमिर खान को बुलाया गया था। इसमें उन्होंने देश में बढ़ रही असहिष्णुता पर अपनी राय रखते हुए कहा था, ‘ पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्होंने मुझसे कही। उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है। उन्हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’ आमिर ने आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्शन में न्यू मीडिया (इंडियन एक्सप्रेस) के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख अनंत गोयनका के साथ बातचीत में यह बात कही।