विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने फिल्म स्टार शाहरुख खान और आमिर खान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- शाहरुख खान की दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद आज शाहरुख को हिंदुओं की याद आ रही है। आमिर खान की जो फिल्म दंगल आ रही है उसमें भी आगे चल कर चूहेे ही दंगल करेंगे। वह भी फ्लॉप होगी और होनी भी चाहिए। मैं हिंदुस्तानियों से यही निवदेन करूंगी कि ये जो हिंदुस्तान का खाते हैं और गीत पाकिस्तान का गाते हैं, इनकी नसों में खून पाकिस्तान का दौड़ रहा है, इनको अपनी औकात दिखा दो हिंदुस्तानियो, ये समय आ गया है।
इससे पहले साध्वी ने कहा कि आज भारत को मुस्लिम मुक्त करने की जरूरत है और इस दिशा में काम हो रहा है। उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है।