आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर देश के गांवों में भी कोरोना संक्रमण के लिए मदद उपलब्ध कराएगी। इसके लिए गांवों में ऑक्सीमीटर पहुंचाए जाएंगे। शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर के कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन पर ऑक्सीमीटर दान करने की अपील की।
रविवार को मुख्यमंत्री का जन्मदिन है और उन्होंने कोरोना काल के चलते उनकी शुभकामनाएं अपने क्षेत्रों से ही देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि कोरोना महामारी के इस कठिन वक्त में अपने-अपने गांव और इलाकों में ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि जो लोग आॅक्सीमीटर दान कर सकते हैं, वो ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीमीटर दान करें। उन्होंने कहा कि ‘आप’ चाहती है कि एक गांव में एक केंद्र होना चाहिए। इसकी मदद से सब मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने की कोशिश करेंगे।
24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1276 नए मामले
शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1276 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमण दर 6.98 फीसद हो गई है जबकि ठीक होने वाले मरीजों की दर 89.68 फीसद हो गई है। इस समय सक्रिय मरीजों की दर 7.56 फीसद व कोरोना से मरने वालों का फीसद 2.75 है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक अब कुल मामले 1,51,928 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4188 हो गया है। इस दौरान में 1143 जबकि अब तक कुल 1,36,251 लोग ठीक हुए है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,489 हो गई है और 5809 मरीजों का इलाज एकांतवास में किया जा रहा है।