Haryana Aam Aadmi Party Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। आप ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आप ने 11 उन सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जहां कांग्रेस पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इनमें समालखा से बिट्टू पहलवान, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा और उचाना कलां से पवन फौजी शामिल हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी चुनावों में गठबंधन के लिए कांग्रेस पर दबाव बढ़ा रही थी। इससे पहले आज आप की राज्य इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा था कि अगर शाम तक बाचीत फाइनल नहीं हुई तो उनकी पार्टी सभी 90 सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी।

उम्मीदवार का नामसीट
गुरपाल सिंहनारायणगढ़
अनुराग ढांडाकलायत
नरेंद्र शर्मापूंडरी
जयपाल शर्माघरौंडा
अमनदीप जुंडलाअसंध
बिट्टू पहलवानसमालखा
पवन फौजीउचाना कलां
कुलदीप गदरानाडबवाली
हैप्पी रनियारनिया
इंदु शर्माभिवानी
विकास नेहरामहम
बिजेंद्र हुडारोहतक
कुलदीप छिकाराबहादुरगढ़
रणबीर गुलियाबादली
सोनू अहलावत शेरियाबेरी
मनीष यादवमहेंद्रगढ़
रविंदर मटरूनारनौल
बीर सिंह सरपंचबादशाहपुर
धर्मेन्द्र खटानासोहना
रविंदर फौजदारबल्लभगढ़

आप की लिस्ट जारी होने के बाद क्या बोले सुशील गुप्ता

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद में आप हरियाणा चीफ सुशील गुप्ता ने कहाकि हमने पहली लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी लिस्ट भी मिल जाएगी। अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। हमने ईमानदारी से गठबंधन के लिए काफी इंतजार किया। संगठन हर विधानसभा में मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें। हमने अपना धैर्य दिखाया है और उसके बाद हमने अपनी सूची लिस्ट जारी की। हम इंडिया अलायंस के साथी थे। हम राष्ट्रीय तौर पर इंडिया अलायंस के साथ ही हैं।

शाम को जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट- सुशील गुप्ता

सुशील गुप्ता ने यह भी कहा कि बहुत जल्द शाम तक आपको दूसरी लिस्ट देखने को मिलेगी। अब नामांकन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं, इसलिए 3 दिन के अंदर सभी उम्मीदवारों की लाइन लगनी है। इसके लिए स्क्रूटनी चल रही है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक अच्छा और मजबूत विकल्प है। मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता। हम हरियाणा की व्यवस्था बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं।