बीके बंसल सुसाइड मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्‍द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कॉर्पोरेट अफेयर्स के पूर्व डीजी बीके बंसल का सुसाइड नोट शेयर करते हुए पूछा कि ‘क्‍या हम एक लाेकतंत्र में रह रहे हैं?  दरअसल, आम आदमी पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य अक्षय मल्‍होत्रा ने बंसल के सुसाइड नोट के चार पन्‍ने ट्विटर पर शेयर किए थे। उन्‍हीं के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने फॉलोवर्स से इसे वायरल करने की अपील की। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा- ‘बेहद चौंका देने वाला खुलासा। क्‍या हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं? पूरी कहानी बताने से परहेज कर रही मीडिया की हिचक ज्‍यादा चौंकाने वाली है। इसे पढ़‍िए और वायरल कीजिए।’

अपने सात पेज के सुसाइड नोट में बीके बंसल ने बताया कि किस तरह से सीबीआई की महिला अधिकारियों ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की और उनकी पिटाई की। बंसल ने नोट में लिखा है कि डीआईजी रैंक के एक सीबीआई अधिकारी ने उन्‍हें धमकाते हुए कहा कि ‘वह अमित शाह का आदमी है और उसका कोई क्‍या बिगाड़ेगा।’ बंसल ने साथ ही नोट में लिखा है कि एक डीआईजी रैंक के सीबीआई अधिकारी ने उन्हें गालियां दी थीं और धमकाते हुए कहा था कि वह मेरे परिवार को खत्म कर देगा। बंसल ने नोट में सीबीआई के डीआईजी रैंक के अधिकारी सहित मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की जांच की मांग की है। सीबीआई का कहना है कि अगर सुसाइड में लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: वायरल हुआ बीके बंसल का ‘सुसाइड नोट’, पूर्व डीजी ने अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप

60 वर्षीय बंसल और उनके 30 वर्षीय बेटे योगेश का शव उनके घर में पंखे से लटके हुए मिले थे। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इससे पहले बंसल की पत्नी सत्यबाला और बेटी नेहा ने भी पंखे से लटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।