आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 15 दिसंबर को ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उनके इस ऐलान के बाद जहां विरोधी राजनीतिक दलों ने निशाना साधा, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ताना मारा। केजरीवाल के ऐलान पर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की बी टीम बनकर आप यूपी के चुनावी अखाड़े में उतरेगी।

बीजेपी ने यह कह कर इस घोषणा को हवा में उड़ाया कि दिल्ली संभल नहीं रही और चले हैं यूपी में लड़ने! आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन टिप्पणियों पर कहा कि दिल्ली के लिए भी हमारे बारे में ऐसा ही कहा जाता था, लेकिन जनता ने 67 और 62 सीटें देकर अपना प्यार उड़ेल दिया। यूपी में भी जनता से यही प्रार्थना करेंगे कि एक मौका दें तो जैसे दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं, यूपी में भी करके दिखाएँगे। राजनीतिक पार्टियों से इतर, ट्विटर पर भी लोगों ने आप और अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाया।

कई यूजर्स ने कहा कि केजरीवाल उम्मीदवार उतारेंगे और सबकी ज़मानत ज़ब्त करा कर चुनाव आयोग का राजस्व बढ़ाएँगे। कई लोगों ने गोवा का उदाहरण देकर कहा कि यूपी में भी आप ऐसे ही असफल होगी।

केजरीवाल के ऐलान पर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की बी टीम बनकर आप यूपी के चुनावी अखाड़े में उतरेगी। बीजेपी ने यह कह कर इस घोषणा को हवा में उड़ाया कि दिल्ली संभल नहीं रही और चले हैं यूपी में लड़ने!

डिजिटल तरीके से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास वहां की “गंदी राजनीति” और “भ्रष्ट नेताओं” की वजह से रुक गया है। उन्होंने सवाल किया, “उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख क्यों करना पड़ता है? कोई परिवार कानपुर में रहता है, उन्हें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए दिल्ली भेजना पड़ता है। गोरखपुर में रहने वाले व्यक्ति को अपने अभिभावकों को अच्छा इलाज दिलाने के लिए दिल्ली आना पड़ता है।”

केजरीवाल ने कहा, “उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर पार्टी को आजमा लिया और उन्हें मौका भी दिया लेकिन इन दलों ने लोगों की पीठ में चाकू घोंपने का काम किया।” उन्होंने कहा कि ‘मोहल्ला क्लीनिक’, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा उत्तर प्रदेश में भी मुहैया कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आप ईमानदार सोच पैदा करेगी और यह साबित करेगी कि शासन सीमित संसाधनों का मोहताज नहीं है।