पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत का दावा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव नतीजों को लेकर पहला रिएक्शन दिया है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की ‘काम की राजनीति’ पर भरोसा जताया है।
केजरीवाल ने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक तरह से क्लीन स्वीप किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 70% से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हो रहे कामों पर जनता ने मुहर लगाई है और इस चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि राज्य में आम आदमी पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है।
आप संयोजक ने कहा कि इस बार के चुनाव निष्पक्ष ढंग से हुए हैं और इस बात का प्रमाण यह है कि 580 सीटों पर जीत 100 वोट से कम अंतर से हुई है। उन्होंने कहा कि इसमें से 261 सीट आम आदमी पार्टी ने जीतीं और 319 सीटें अन्य पार्टियों ने।
25,000 से ज्यादा नशा तस्कर गिरफ्तार- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान चल रहा है और जनता हमारी सरकार के काम से बेहद खुश है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के मंत्री खुद नशे की सप्लाई करते थे लेकिन हमारी सरकार में 25,000 से ज्यादा नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं और नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चला है।
