जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सड़क से लेकर टीवी पर बहस छिड़ी हुई है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कांग्रेस के नेताओं की तरफ से जिस तरह के विवादित बयान आ रहे हैं, उसे देखते हुए बीजेपी काफी हमलावर रुख अपनाए हुए है। पी चिंदबरम, मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह के ताजा बयान पर हो रही बहस में बीजेपी नेता संबित पात्रा ने जमकर हमला बोला। आजतक पर चल रहे टीवी डिबेट में उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के लिए ‘कॉन्फ्लिक्ट आंतरप्रेन्योर’ का तमगा दिया। उनका कॉन्फ्लिक्ट आंतरप्रेन्योर से तात्पर्य ‘विवादों के व्यापारी’ से था। पात्रा ने कहा कि ये लोग विवादों का व्यापार करते हैं और जबरन कहीं आग लगाकर अपनी रोटियां सेंकते हैं।

पात्रा ने कहा, “आर्टिकल 370 को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से देखना गलत है। केवल चिदंबरम साहब को मत देखिए, अय्यर साहब कहते हैं कि ये तो फिलिस्तीन बन गया। दिग्विजय साहब कहते हैं कि अगर ऐसा ही रहा तो कश्मीर हिंदुस्तान से अलग हो जाएगा। देखिए इनको अंग्रेज में कॉन्फ्लिक्ट आंतरप्रेन्योर कहते हैं। इनका एक लक्ष्य होता है कि कहीं कॉन्फ्लिक्ट लगाओ। जबरन माचिस जलाकर आग लगाओ। जब आग लगती है तो ये अपनी रोटियां सेंकते हैं।” पात्रा ने इस दौरान अधीरंजन चौधरी के लोकसभा में दिए बयान पर भी निशाना साथा।

गौरतलब है कि पी चिदंबरम ने एक सभा में कहा था कि अगर कश्मीर में हिंदू बहुल आबादी होती तो वहां से आर्टिकल 370 को नहीं हटाया जाता। उनके ठीक बाद मणिशंकर अय्यर ने भी विवादित बयान दे दिया। अय्यर ने कहा, “मोदी-शाह अपने गुरु बेंजामिन नेतन्याहू से काफी सीखा है कि कैसे कश्मीरियों की स्वतंत्रता, गरिमा और आत्म-सम्मान को रौंदना है। जैसे कि इजराइल ने फिलिस्तीन में रौंदा है, वैसे ही कश्मीर के लोगों के मौलिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है।”

[bc_video video_id=”6071870838001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]