क्लब हाउस चैट लीक होने के बाद बंगाल से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गर्म है। इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक के बाद एक मीडिया चैनलों को इंटरव्यू देकर अपनी बात रखी है। आजतक के साथ इंटरव्यू के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप की तरफ से पूछे जा रहे सवाल के बीच ही पीके जवाब देने लगे, इस पर एंकर ने कहा कि पहले सुनिए तो…जब प्रश्न ही नहीं सुनेंगे, तो रणनीति कैसे बनाएंगे?
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर बता रहे थे कि बीजेपी को मजबूत बताने का अर्थ ये नहीं है कि बीजेपी जीत रही है। लीक चैट को लेकर उन्होंने कहा कि वो एक सवाल के जवाब में था जिसमें मैं ये बताना चाहता था कि बीजेपी कैसे 40 प्रतिशत वोट तक पहुंच रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल जैसे राज्य में अगर किसी पार्टी को 40 प्रतिशत वोट आ रहे हैं तो आपको उसे गंभीरता से लेना पड़ेगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको ये देखना पड़ेगा कि 40 प्रतिशत वोट समाज के किस वर्ग से या किस मुद्दे पर उन्हें मिल रहे हैं। मैंने ये बात उसमें जरूर बताया और फिर से आपके रिकॉर्ड के लिए बोल देता हूं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने जो कहा उसे फिर से कह रहा हूं तृणमूल यहां भारी बहुमत से जीत कर आ रही है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बीजेपी की ताकत नहीं है।जब एंकर ने उनसे पूछा कि अगर बीजेपी के 100 से अधिक सीट आ गए तो क्या आप काम छोड़ देंगे? पीके ने कहा कि बिल्कुल मैं जो भी काम करता हूं उसे छोड़ दूंगा। जो काम मैं करता हूं उसके करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है अगर बीजेपी को 100 से अधिक सीट मिलते हैं तो।
प्रशांत किशोर ने कहा कि दलितों का एक बड़ा समुदाय जिसमें मटुआ भी शामिल है वो बीजेपी के साथ है। इस बात को मैं फिर से ऑन रिकॉर्ड कह देता हूं। उन्होंने कहा कि ये मेरे कहने से नहीं होगा ये सीएसडीए के सर्वे में आ चुका है। लोकसभा में लगभग 80 प्रतिशत दलितों ने बीजेपी को वोट दिया था।