चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दो दिन के लिए भारत दौर पर आए। इस दौरान कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि चीन पाकिस्तान के साथ नहीं बल्कि भारत के साथ है। 11 अक्टूबर को भारत आए चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग का भारत में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान टीवी चैनलों पर पीएम नरेंद्र मोदी और चिनफिंग की मुलाकात को लेकर की कार्यक्रम आयोजित किए गए और कई टीवी चैनल्स पर बहस भी हुई।
इस दौरान एक टीवी चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के पत्रकार से कहा कि आपका दोस्त (चीन) अब हमारे साथ है। पाकिस्तान तन्हा-तन्हा रह गया। इस पाकिस्तान के पत्रकार बौखलाकर जवाब देने लगे जिसे देखकर टीवी एंकर ने उन्हें डपट दिया और जिसके बाद पाकिस्तानी पैनलिस्ट शांत हो गए। इस शो में शहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि अब पाकिस्तान को पूछने वाला कोई नहीं है।
बीजेपी प्रवक्ता @ShahnawazBJP बोले – जिस दोस्त पर पाकिस्तान इतरा रहा था, वो आज मोदी के साथ है…अब पाकिस्तान को कोई पूछने वाला नहीं रहा
देखिए #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap के साथ
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/1mxcoBLJOv— आज तक (@aajtak) 12 October 2019
गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ अपने दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग चेन्नई पहुंचे हुए थे। बता दें कि भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद 12 अक्टूबर को चीनी राष्ट्पति नेपाल रवाना हो गए। नेपाल ने चिनफिंग के स्वागत की जोरदार तैयारियां की हैं। नेपाल सरकार ने राजधानी के आस-पास के विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार बनवाए हैं। पूरा काठमांडू नेपाल- चीन के झंडे और चिनफिंग के पोस्टरों से पटा पड़ा है।