राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस केस की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी हो होने की उम्मीद है। वहीं मुस्लिम पक्षकार 27 सितंबर तक अपनी बहस पूरी कर लेंगे। सुनवाई के बाद फैसला क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन टीवी चैनल पर इस मुद्दे को लेकर बहस कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान जब मुस्लिम स्कॉलर और बीजेपी प्रवक्ता के बीच तीखी बहस हो रही थी जब टीवी एंकर को मुस्लिम स्कॉलर ने एंकर को चुप कराते हुए एक तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि खुदा ना करे कि बीजेपी कभी हमारी आदर्श ना हो। देखिए वीडियो…
ओ राम जी…बड़ा दुख लीन्हा… देखिये #हल्ला_बोल, @anjanaomkashyap के साथ #ATLivestream https://t.co/Zscl6mcm6s
— आज तक (@aajtak) September 18, 2019
गौरतलब है कि कोर्ट ने बुधवार को कहा कि यदि पक्ष मध्यस्थता के जरिए अयोध्या मामला सुलझाने के इच्छुक हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि अयोध्या मामले की सुनवाई बहुत आगे पहुंच गई है इसलिए रोजाना के आधार पर कार्यवाही जारी रहेगी। यानी मध्यस्थता की कोशिशों के मद्देनजर सुनवाई प्रक्रिया रोकी नहीं जाएगी।
कोर्ट के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एफ एम आई कलीफुल्ला की अगुवाई में तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल के समक्ष हो रही सुनवाई गोपनीय रहेगी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि नवंबर में इस मामले का फैसला हो सकता है।