नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर किसान अड़े हुए हैं। दिल्ली से सटे बार्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस विषय पर ‘आज तक’ के एक डिबेट शो ‘दंगल’ में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुधांशु त्रिवेदी को जमकर सुनाया। वल्लभ ने न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह से कहा कि मैं आपको आज इनकी दोगली और सही दोनों नीति आज आपको बताता हूं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा “इनकी सही नीति यह है कि किसान को थका दो और भागा दो। इस नीति से किसान नहीं हटने वाले। आपकी नीति ढोंग की नीति है।” वल्लभ ने एमएसपी की बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी को बताया कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तब वह इस बारे में क्या सोचती थी। वल्लभ ने कहा कि गुजरात का सीएम रहते हुए जिसको मोदीजी आगे बढ़ाना चाहते थे आज वही हक़ वह किसनाओं से छीनना चाहते हैं और यह समझाने के लिए वह अरुणाचल प्रदेश के किसानों से संवाद कर रहे हैं।
वल्लभ ने कहा कि अपने कहा था कि किसानों को एमएसपी मिलना चाहिए वह उनका हक़ है और आज उसी का खंडन कर रहे हो। वल्लभ ने कहा “पीएम को नवाज शरीफ की माँ को पत्र लिखने का समय है लेकिन आंदोलन में मरने वाले किसानों के लिए कुछ नहीं कह सकते। न मोदीजी ने कुछ कहा ना ही नरेंद्र तोमर ने कुछ बोला। अबतक 44 किसान शहीद हो चुके हैं।
इससे पहले एक डिबेट में वल्लभ ने संबित पात्रा से कहा कि ‘आप टेंट-टेंट कर रहे हो किसान अपनी जमीन का रेंट मांग रहा है। क्योंकि एमएसपी जो आप देते हैं उतने में जमीन का रेंट नहीं है। आप टेंट में लगे हैं वो अपनी जमीन का रेंट मांग रहा है।’’ दरअसल शो में मौजूद एंकर रोहित सरदाना ने भाजपा नेता संबित पात्रा से पूछा कि किसान इतनी ठंड में टेंट लगा कर बैठे हैं क्या सरकार को बुरा नहीं लग रहा है? इसका जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ‘बिल्कुल बुरा लग रहा है। कोई भी किसान ठंड में टेंट लगा कर बैठेगा तो हमें बुरा लगेगा।’
उन्होंने कहा कि कई ऐसे राज्य जहां हमारी सरकार नहीं है वहां के किसानों ने आकर सरकार से मुलाकात की है और उन्होंने इस कानून को सही बताया। फिर जो किसान आंदोलन कर रहे हैं उनसे सरकार ने कहा है कि वो कृषि कानून में संशोधन के लिए तैयार हैं, लेकिन ये जो राजनीतिक पार्टियां अपना टेंट लगाकर अपनी लड़ाइयां लड़ रही हैं वो किसानों को भ्रमित कर रही हैं। आज सुबह से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बीच लड़ाई चल रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और केजरीवाल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने वहां किसानों के लिए अपना टेंट लगाया है।

