पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 17 सिंतबर को 69 वर्ष के हो गए। उन्होंने अपना जन्मदिन अपने गृह राज्य गुजरात में मनाया। पीएम मोदी सोमवार को देर रात गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिवस पर अपने दिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद के साथ की। अपने जन्मदिन पर मंगलवार को गृह राज्य गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा नदी की आरती की।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक टीवी चैनल पर पीएम मोदी को लेकर बहस हो रही थी जहां बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पैनलिस्ट पर भड़क गए और बोले कि मायावती अपने जन्मदिन पर नोटों की हाथी के पेट के जैसे मोटे-मोटे माला पहनती थी।
बीजेपी प्रवक्ता @sambitswaraj ने बसपा प्रमुख मायावती पर कसा तंज, कहा- अपने जन्मदिन पर पहनती थीं नोटों की माला. राजनीतिक विश्लेषक सतीश प्रकाश से छिड़ी बहस#हल्ला_बोल @anjanaomkashyap
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/IsvTNIXiJK— आज तक (@aajtak) September 17, 2019
संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी जैसे जन्मदिन मना रहे हैं। उससे अन्य नेताओं को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के जन्मदिन पर विक्टोरिया की बग्गी आती थी। यह बग्गी लंदन से आती थी जिसका किराया एक दिन का 25 लाख होता था। उन्होंने कहा कि मायावती अपने जन्मदिन पर नोटों की माला पहनती थी वो भी हाथी के पेटे के जैसे बड़ी-बड़ी नोटों की माला पहनती थी।
इस पर वहां मौजूद पैनलिस्ट सतीश प्रकाश बोले कम से कम जन्मदिन के दिन तो सही भाषा का इस्तेमाल कीजिए। आपसे अर्थव्यवस्था की मंदी पर नहीं बोलते है और अलग जवाब दे रहे हैं।