शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर 50 दिन से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन जारी है। टीवी चैनल्स पर भी इसके पक्ष-विपक्ष में भी सवाल जवाब किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में एक टीवी चैनल में बहस के दौरान मुस्लिम नेता तस्लीम ए रहमानी ने कहा कि देश अभी पूरी तरह से आजाद नहीं हुआ है। उनके इस बयान पर टीवी एंकर बिफर उठे और बोले अब कैसे आजादी चहिए?
शाहीन बाग के सवाल पर तस्लीम ए रहमानी ने कहा कि शाहीन बाग को बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने मुद्दा बनाया है। एक ने सत्ता विरोधी लहर से खुद को बचाने के लिए ऐसा किया है तो दूसरे ध्रुवीकरण के लिए ऐसा किया है। आम आदमी पार्टी को लगता है कि बीजेपी की पोलराइज कर रही है। बीजेपी को लगता है कि आम आदमी पार्टी पोलराइज कर रही है। पहली बंदूक लहराने का काम आम आदमी पार्टी ने किया। फायरिंग में एक बार बीजेपी का आदमी था दूसरी बार आम आदमी पार्टी का आदमी था।
#Dangal में बहस के दौरान @Mpci_president बोले- देश अभी पूरा आज़ाद नहीं हुआ है. साथ ही देखिए AAP प्रवक्ता जासमीन शाह और @GVLNRAO के बीच की बहस https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/V1WJ4TBEHs
— आज तक (@aajtak) February 7, 2020
इस बात पर उनसे सवाल किया गया तो तस्लीम ने कहा की उन्हें सब मालूम हैं और वह वहीं रहते हैं। एक-एक आदमी को जानता हूं मैं। इसपर एंकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि तो फिर बता दीजिए आयोजक कौन है। इसको लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। तस्लीम ने कहा कि शाहीन बाग का नाम इंकलाब बाग भी हो सकता है, आजाद भारत बाग भी हो सकता है। इस बात पर एंकर ने पूछा क्यों भारत तो आजाद है अब भारत आजाद कैसे होगा? अब जब चाहे टीवी पर बैठकर बोलते हैं, आप जब चाहे रैली करते हैं और आप फिर भी कहते हैं कि आजादी नहीं है।