असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असीम वकार ने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कहा कि उन्हें NPR के बारे में नहीं पता है जिसके बाद एंकर ने उन्हें फटकार लगाई। जिसके बाद वह साफ बोल पड़े कि उन्हें नहीं पता।

दरअसल, असीम वकार एंकर के किसी सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ये जो कानून आया है एनपीआर ये बहुत खतरनाक कानून है। इसमें जो क्लॉज डी है डाउटफुल सिटीजन वाला, वो काफी खतरनाक है। इस पर एंकर ने कहा कि एनपीआर जैसा कोई कानून आया ही नहीं है। ये कानून नहीं है। वकार साहब ये बताइए कानून कौनसा आया है। इस पर असीम वाकर ने कहा कि मुझे नहीं मालूम।

एंकर ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि आप देश को जगह-जगह संबोधित कर रहे हैं और आपको पता ही नहीं है कि कानून कौन सा आया है। इस पर असीम वकार ने कहा कि हां मुझे पता नहीं लेकिन मैं बिल्कुल कर सकता हूं।ये जो सीएए का कानून है, जो एनपीआर लेकर आप आ रहे हैं और एनआरसी आप ला रहे हैं ये खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि असीम जी जब भी आप सवालों के जवाब नहीं दे पाते हैं। आपके तर्क दलील अगर सही नहीं होते हैं तो आपका मिजाज यही होता है आप मुझसे सवाल करने लगते हैं। कम से कम आप गलत बातें तो लोगों से मत बोलिए पहले आप कहते हैं एनआरपी फिर आप कहते हैं एनपीआर फिर आप कहते हैं वो जो कानून आ रहा है। एक पार्टी के जिम्मेदार प्रवक्ता की तरह बात कीजिए।