प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सर्मिपत करेंगे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि वह अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट महिला दिवस पर महिलाओं को सर्मिपत करेंगे। पीएम ने ट्वीट किया ‘इस महिला दिवस, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सर्मिपत करूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है। क्या आप ऐसी महिला हैं, आप प्रेरित करने वाली किसी ऐसी महिला को जानते हैं? हैशटैग ‘शी इंस्पायर अस’ का इस्तेमाल कर ऐसी कहानियां साझा करें।’
पीएम मोदी की इस पहल पर Aaj Tak न्यूज चैनल के लाइव डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में चर्चा हुई। इस दौरान TMC समर्थक तौसीफ खान ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह एक दिन के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम पद दें। जैसे ही तौसीफ खान यह बात कहते हैं तो महिला एंकर अंजना ओम कश्यप हंसने लगती हैं।
दरअसल डिबेट के दौरान अंजना पूछती हैं कि क्या पीएम मोदी द्वारा महिलाओं को सभी सोशल मीडिया अकाउंट समर्पित करने के कदम का स्वागत करते हैं या नहीं? क्या ये आपको वक्त की बर्बादी लग रही है। इस पर तौसीफ कहते हैं ‘अगर मोदी जी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को फॉलो करते हैं तो यह अच्छी बात है। उन्होंने महिलाओं के बारे में सोचा बहुत अच्छी बात है। वह 8 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को समर्पित करेंगे लेकिन मैं उनको सुझाव देता हूं कि वे 8 तारीख को एक दिन के लिए ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाए। वो बहुत कुछ ऐसे काम कर देंगी जो आपने नहीं किया है।’
टीएमसी समर्थक की इस मांग को सुनकर एंकर धीमे से हंसने लगती हैं और पैनल में शामिल BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से जवाब देने के लिए कहती हैं। तौसीफ की सुझाव पर पात्रा कहते हैं ‘मुझे लगता है कि ममता जी को यह पसंद नहीं आएगा। प्रधानमंत्री का पद ‘भिक्षा’ में नहीं दिया जा सकता। और यह डेमोक्रेसी है और चाहकर भी प्रधानमंत्री का पद नहीं दिया जा सकता। क्योंकि इन्हें (तौसीफ) को लगता है कि ममता बनर्जी में दम नहीं चुनाव लड़ने और जीतने का। आज तो इन्होंने खुद कबूल कर लिया कि ममता बनर्जी चुनाव नहीं जीत सकती हैं। और चुनाव के माध्यम से प्रधानमंत्री नहीं बन सकती हैं।’ देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-
TMC समर्थक तौसीफ खान बोले- ‘प्रधानमंत्री को ममता बनर्जी को एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना देना चाहिए”. इसके अलावा, @sambitswaraj बोले- प्रधानमंत्री का पद ‘भिक्षा’ में नहीं दिया जा सकता. @AdvaitaKala ने भी रखी अपनी बात#हल्ला_बोल @anjanaomkashyap के साथ : https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/aD3OOeteH4
— आज तक (@aajtak) March 3, 2020