भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बालाकोट एयरस्ट्राइक पर प्रमोशनल वीडियो जारी किया। इस वीडियो में दिखाया गया कि सेना ने आतंकी अड्डों पर किस तरह से बम बरसाए थे। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जब जैश-ए-मोहम्म ने सीआरपीएफ के काफिल पर हमला किया था तो बदले में भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया था। हालांकि वीडियो में दिखाए गए फुटेज एयरस्ट्राइक के असली फुटेज नहीं हैं।
पाकिस्तान पर हुई इस कार्रवाई पर आज तक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम ‘दंगल’ में एंकर रोहित सरदाना ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया। डिबेट के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार मोना आलम भी बहस करती नजर आईं। डिबेट में पाकिस्तानी पत्रकार एंकर से उलझीं तो कश्मीरी एक्टिविस्ट ने उनकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा कि आप लोग झूठिस्तान, कंगालिस्तान और डरपोकिस्तान हो।
दरअसल डिबेट की शुरुआत में एंकर रोहित कहते हैं ‘आसिफ गफूर ने कहा था कि पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सेना के दो जवानों को पकड़ा था। तो दूसरा पायलट कहां है आजतक उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया।’ एंकर के सवाल पूछते ही पाकिस्तान पत्रकार मोना आलम कहती हैं कि हमारी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात को पहले ही स्पष्ट कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर अपने बयान को बाद में सही कर दिया था।’
इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी दौरे के बाद यूनाइटेड नेशन्स में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों की टीम को बर्खास्त करने के मुद्दे पर एंकर कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित से पूछते हैं ‘अमेरिकी दौरे के दौरान पाकिस्तान के पीएम के लिए रेड कार्पेट की जगह लाल पायदान रखने की वजह से पाकिस्तानी यूएन प्रतिनिधियों की टीम को बर्खास्त कर दिया गया। क्या बर्खास्त की यह वजह रही थी?’
इसपर कश्मीरी एक्टिविस्ट कहते हैं ‘ये कैसा मुल्क है इनकी एयरफोर्स की स्कवाडन का नाम ‘शेर दिल स्कवाडन’ है एफ-16 उड़ाती हैं उसका विंग कमांडर है एजाजुद्दीन है जो कि उनके एयरमार्शल वसीमुद्दीन का बेटा है। ये लोग आजतक उनके बारे में एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं। ये ट्वीट्स में झूठ बोलते हैं। जवाबी कार्रवाई के दौरान आपका एक विंग कमांडर शहीद हो जाता है और आप उसकी शहादत के लिए दो आंसू नहीं बहा पाते हैं। ये मुल्क पाकिस्तान नहीं बल्कि झूठिस्तान, कंगालिस्तान व डरपोकिस्तान बन गया है। इसने अपने जिहादियों को कश्मीरियों को सूली पर चढ़वा दिया। और वह आजतक इंतजार कर रहे हैं कि कब पाकिस्तान आ गया और उनके हक में लड़ेगा। देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-

