संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। विपक्षी पार्टियां इस कानून का विरोध कर रही हैं और केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी नेता और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) विधायक वारिस पठान के बीच तीखी बहस हुई।
वारिस पठान ने इस कानून को लेकर कहा कि देश भर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस पर बीजेपी नेता केके शर्मा झल्ला गए और बोले की कुछ लोगों के सड़क पर उतरने से सब लोगों को इसका विरोध करना नहीं कह सकते। ओवैसी ने पूरे देश की ठेकेदारी ले रखी है क्या।
पीएम मोदी के दावे में कितना दम? देखिये @warispathan और के के शर्मा के बीच छिड़ी बहस #हल्ला_बोल (@chitraaum)
अन्य वीडियो: https://t.co/DfU7drWurl pic.twitter.com/ig40h11m9y— आज तक (@aajtak) December 22, 2019
दरअसल बहस इस मुद्दे पर हो रही थी कि पीएम मोदी ने कहा कि एनआरसी की चर्चा हो नहीं रही है। वहीं अमित शाह ने कहा कि जब एनआरसी लाएंगे तो बता देंगे पूरे देश में एनआरसी ले आ रहे हैं। इस पर बीजेपी नेता का कहना था कि दोनों को जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि पीएम मोदी ने आभार रैली के दौरान कहा कि एनआरसी और नागरिकता संशोधित कानून पर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने किसी से नहीं पूछा कि आपका क्या धर्म है? फिर क्यों कुछ लोग झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, देश को गुमराह कर रहे हैं। आज जो ये लोग कागज-कागज, सर्टिफिकेट-सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं।
[bc_video video_id=”6117316503001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]